थाई करी वीथ स्टीम राईस । (Thai curry with steamed rice recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#coco
बारिश के मोसम मे कुछ अलग ही खाने का मन करता है।इस लिये आज थाई करी बनाये है ।ये ऐक फुल मील है और बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना है ।

थाई करी वीथ स्टीम राईस । (Thai curry with steamed rice recipe in Hindi)

#coco
बारिश के मोसम मे कुछ अलग ही खाने का मन करता है।इस लिये आज थाई करी बनाये है ।ये ऐक फुल मील है और बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट मनॅअःञङ
2 लोग
  1. 2लेमन ग्रास ।
  2. 1 कपधनिया पत्ता ।
  3. 2 छोटा चम्मचलाईम पत्ते ।
  4. 1प्याज ।
  5. 1 चम्मचलहसुन कटी हुई ।
  6. 4हरी मिर्च
  7. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर ।
  10. 1अदरक का टुकड़ा ।
  11. 1 चम्मचनिम्बु का रस ।
  12. 2 कपकोकोनट दूध ।
  13. 4 चम्मचतेल ।
  14. 1/4 कपपनीर के टुकड़े ।
  15. 1/2 कपशिमला मिर्च
  16. 1/2बेबी कॉर्न
  17. 1/2हरे मटर
  18. 1/2 कपमशरुम कटे हुये ।
  19. 1/2 कपब्रोकोली ।
  20. 1 चम्मचनमक ।
  21. 1 चुटकीशक्कर ।
  22. 5,काली मिर्च
  23. 2 चम्मचखड़ा धनिया
  24. 2लोगं ।

कुकिंग निर्देश

40 मिनट मनॅअःञङ
  1. 1

    पहले 5 काली मिर्च,2 चमच खड़ा धनिया,2 लोगं,को पेन मे सूखा शेक ले ।और फिर पीस ले ।अब 2लेमन ग्रास,1 चमच लहसुन,1 अदरक का टुकड़ा,4 हरी मिर्च,4 लेमन के पत्ते,1 कप धनिया पत्ता,1 प्याज,1 चमच जीरा पाउडर,1/2 चमच धनिया पाउडर,सब डाल कर मिक्सी मे पीस ले ।

  2. 2

    अब 2 चमच तेल डाले कड़ाई मे,और ये हरा मसाला जो पीसे है वो थोड़ा शेक ले ।

  3. 3

    सब सब्जी काट ले,और नारियल के पीसेस कर ले,फिर मिक्सी मे पीस ले,थोड़ा पानी डाले ।और दूध को छान ले ।

  4. 4

    अब गैस पर कड़ाई रखे और 2 चमच तेल डाले,हरा मसाला जो पीसे है वो डाले,2 मिनट सेके,और उतार कर रखे ।

  5. 5

    अब दुसरी कड़ाई रखे,2 चमच तेल डाले और शिमला मिर्च,पनीर,मशरुम,मटर, बेबी कोन,ब्रोकोली सब डाले और सोटें करे और उसमे मिला दे सब ।1 चमच नमक,आधा चमच काली मिर्च डाले और नारियल का दूध डाल दे । 1 चुटकी शक्कर डाले ।

  6. 6

    और एक उबाल आने दे। 2 मिनट सीम मे रखे और फिर गेस बन्द कर दे ।इसे स्टीम राईस (चावल) के साथ परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes