मसाला ढोसा और सांबर (masala dosa aur sambar recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#ebook2020
#state3
#week3
South state
#auguststar
#naya
ढोसा दक्षिण भारत की एक लोकप्रिय व्यंजन है।
लेकिन आजकल तो ढोसा सभी राज्य में बहुत बनाए और खाए जाते है। मैंने उड़द डाल और चावल को पीस कर ढोसा बनाए है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट बनी है।

मसाला ढोसा और सांबर (masala dosa aur sambar recipe in Hindi)

#ebook2020
#state3
#week3
South state
#auguststar
#naya
ढोसा दक्षिण भारत की एक लोकप्रिय व्यंजन है।
लेकिन आजकल तो ढोसा सभी राज्य में बहुत बनाए और खाए जाते है। मैंने उड़द डाल और चावल को पीस कर ढोसा बनाए है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट बनी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटे से अधिक
६ लोगों के लिए
  1. ढोसा के घोल के लिए --
  2. 1 कपउड़द की दाल
  3. 2 कपचावल
  4. 4 छोटी चम्मचसूजी
  5. 2बड़ी चम्मच दही
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 छोटी चम्मचचीनी
  8. 1 छोटी चम्मचमेथी
  9. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  10. 1/2 कपतेल
  11. सांबर के लिए --
  12. 2 कपतुवर की दाल
  13. आवश्यकतानुसार सब्जियां (जो भी उपलब्ध हो)
  14. 2 चम्मचतेल
  15. 1 चम्मचराई के दाने
  16. स्वादानुसारनमक और हल्दी
  17. 2 चम्मचसांबर मसाला
  18. 1टमाटर
  19. कुछकरी पत्ते
  20. 2सूखी मिर्च
  21. 2हरी मिर्च
  22. मसाला आलू बनाने के लिए--
  23. 4उबले हुए आलू
  24. 1 छोटा चम्मचसाबुत जीरा
  25. 1बड़ा प्याज़ लंबाई में कटी हुई
  26. कुछकरी पत्ते
  27. स्वादानुसारनमक
  28. 1/2 चम्मचहल्दी
  29. 1 चम्मचअदरक बारीक कटी हुई
  30. 2,3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  31. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  32. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  33. 100 ग्रामपनीर कद्दूकस किया हुआ
  34. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  35. 1/2 चम्मचराई के दाने
  36. 1 चम्मचचाना दाल
  37. 1 चम्मचउड़द दाल
  38. 1 चुटकीहींग
  39. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटी हुई
  40. आवश्यकतानुसार कुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

१ घंटे से अधिक
  1. 1

    मसाला ढोसा बनाने के लिए ---

  2. 2

    सबसे पहले ढोसे का घोल बनाने के लिए उड़द की दाल और चावल को अच्छे से धोकर रात में ही भिगोकर रखे और फिर दूसरे दिन सुबह दाल और चावल को बारी बारी से मिक्सर में थोड़ी थोड़ी करके पानी डालिए और पीस लीजिए । साथ में मेथी को भी दाल चावल के साथ पीस लीजिए। (ध्यान रहे घोल दानेदार नहीं रहनी चाहिए)

  3. 3

    अब ढोसे की घोल में सूजी,नमक और चीनी डालकर अच्छी तरह से मिलाए और फिर ३० मिनिट के लिए घोल को ढक कर रख दीजिए। फिर ३० मिनट बाद घोल में अगर अबस्यक हो तो पानी मिलाए और फिर छलनी से घोल को छान ले ताकि अगर कुछ दरदरा हो तो निकल जाए और एकदम (परफेक्ट) घोल बनकर तैयार हो।

  4. 4

    अब मसाला आलू के लिए आलू को उबाल कर हाथो से हल्का मसाला लेे, फिर एक कड़ाई में तेल डालकर फिर उसमे साबुत जीरा,राई के दाने,हींग, चाना दाल,उड़द दाल और करी पत्ता डाले फिर जब चटकने लगे तो उसमे कटी हुई प्याज़ डालकर हल्का पकाए।

  5. 5

    फिर उसमे कद्दूकस किए गए पनीर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी,अमचूर पाउडर डालकर थोड़ा भून ले फिर उसमे मसले हुवे आलू और स्वादानुसार नमक डालकर एकसाथ मिक्स करले फिर हरा धनिया डालकर हल्का पकाए और फिर एक प्लेट में निकाल ले।

  6. 6

    अब सांबर बनाने के लिए दाल में हल्दी नमक डालकर कुकर में सिटी लगाले, फिर सारे सब्जियों को काटकर अच्छे से धोकर साफ कर लें। अब एक कड़ाई में तेल डालकर सूखी मिर्च,राई और करी पत्ता डालकर फिर उसमे कटी हुई सब्जी डाले।

  7. 7

    फिर उसमे हल्दी,नमक टमाटर डालकर आधी पकालें फिर उसमे पकी हूई दाल डाले फिर उसमे सांबर मसाला डाले और १५ मिनट के लिए उबाले और फिर गैस बंद करके एक कटोरी में निकाल लीजिए।

  8. 8

    अब ढोसे के घोल में दही और बेकिंग पाउडर डाले और घोल को अच्छे से मिक्स करले और तुरंत ही ढोसा बनाने की तैयारी कर ले।

  9. 9

    ढोसा बनाने के लिए गैस का आंच अधिक रखे और एक तवा गरम करले फिर उसमे एक चम्मच तेल डालकर तवे की चारो तरफ से लगाले, फिर हाथो से दो बार पानी छिरके और एक साफ कपड़े से तवे जो से पोछ लेे।

  10. 10

    फिर गोल आकर की बड़े चम्मच से ढोसा घोल डाले और घोल को तवे की चारो और घुमाकर फेलाले, फिर ऊपर से एक चम्मच तेल डाले और मसाला आलू भरदे, फिर जब ढोसा नीचे से सुनेहरा और कुरकुरा हो जाए तो उसे लपेट कर फिर एक प्लेट में निकाल लीजिए।

  11. 11

    बस तैयार है हमारा दक्षिण भारतिय बहुत ही स्वादिष्ट नाश्ता मसाला ढोसा और सांबर जिसे अब आप भी किसी भी वक्त बनाकर परोस सकते है।।

  12. 12

    मसाला डोसा तैयार है इसे आप चटनी और सांबर दाल के साथ परोस सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes