सिनेमोन रोल्स (cinnamon rolls recipe in Hindi)

Simran Kaur
Simran Kaur @cook_25339160

#NoOvenBaking
#recipe2
सैफ नेहा द्वारा बनाए गए सिनेमन रोज़ में हमने मैदे की जगह उड़द दाल का पेस्ट इस्तेमाल किया है

सिनेमोन रोल्स (cinnamon rolls recipe in Hindi)

#NoOvenBaking
#recipe2
सैफ नेहा द्वारा बनाए गए सिनेमन रोज़ में हमने मैदे की जगह उड़द दाल का पेस्ट इस्तेमाल किया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
6 लोग
  1. 1/2 कपउड़द दाल का पेस्ट
  2. 1/2 कपचना पाउडर
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
  5. 2 चम्मचदही
  6. 2 चम्मचबटर
  7. 2 चम्मचशहद
  8. 2 चम्मचदालचीनी
  9. 1 चुटकीनमक
  10. 4 चम्मचभूरी चीनी
  11. 1 चम्मचरिफाइंड तेल
  12. 2 चम्मचदूध
  13. 2 चम्मचपिसी हुई चीनी

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    उड़द की दाल का पेस्ट बनाने के लिए

  2. 2

    दाल को 3 घंटे के लिए पानी में डालकर भिगोए

  3. 3

    फिर उसका पानी निकालकर उसका पेस्ट बना लें

  4. 4

    उड़द दाल का पेस्ट तैयार है

  5. 5

    आटा बनाने के लिए

  6. 6

    उड़द दाल का पेस्ट और चने का पेस्ट एक बर्तन में मिला लें

  7. 7

    अब इस मिश्रण में शहद पिसी हुई चीनी बटर नमक बेकिंग सोडा बेकिंग पाउडर दही और दूध डालकर मिलाएं

  8. 8

    अब इस मिश्रण का मुलायम आटा बना ले

  9. 9

    आप का आटा तैयार है इसे 10 मिनट के लिए रेस्ट करने दे

  10. 10

    फिलिंग बनाने के लिए

  11. 11

    एक कटोरी में बुरी चीनी बटर और दालचीनी डालकर मिलाएं

  12. 12

    आपकी फीलिंग तैयार है

  13. 13

    अब 10 मिनट के बाद आटे को अच्छे से बेले

  14. 14

    इससे रैक्टेंगल सेब मैं बेले

  15. 15

    अब इस में तैयार की गई फिलिंग को भर दें

  16. 16

    इससे बुक फोल्ड शेप में मोड ले

  17. 17

    अब इसके 6 भाग कर ले

  18. 18

    हर भाग में दो कट लगा दे

  19. 19

    उन कट को चोटी की तरह फोल्ड करें

  20. 20

    और उसको रोल कर कर शेप दे

  21. 21

    अब इसे एक मफिन मोल्ड में डाल दे

  22. 22

    अब एक कढ़ाई मेन नमक और स्टैंड डालकर उसको प्री हीट कर ले

  23. 23

    अब बनाए गए रोल्स को कढ़ाई में डाल दें और ढककर 20 से 25 मिनट तक लो फ्लेम पर पकने दें

  24. 24

    सिनेमन रोल रेडी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Simran Kaur
Simran Kaur @cook_25339160
पर

Similar Recipes