दालचीनी रोल /सिनेमन रोल (cinnamon roll recipe in Hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

शेफ नेहा द्वारा बताएं अनुसार मैने भी रोल बनाए।बहुत स्वादिष्ट बने।अपनी ओर से मैंने थोड़ा और एड किया , मैदा में दो बूँदवनिला एसेंस डाला है और पिसी चीनी में शहद मिलाकर दालचीनी पेस्ट तैयार किया।
#NoOvenBaking. Week 2

No yeast No oven

दालचीनी रोल /सिनेमन रोल (cinnamon roll recipe in Hindi)

शेफ नेहा द्वारा बताएं अनुसार मैने भी रोल बनाए।बहुत स्वादिष्ट बने।अपनी ओर से मैंने थोड़ा और एड किया , मैदा में दो बूँदवनिला एसेंस डाला है और पिसी चीनी में शहद मिलाकर दालचीनी पेस्ट तैयार किया।
#NoOvenBaking. Week 2

No yeast No oven

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50मिनट
2लोग
  1. 1बाउल मैदा
  2. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 2 चुटकीनमक
  4. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 2बूँदवनीला एसेंस
  6. 1 चम्मचपिसी हुई चीनी
  7. 2 चम्मचपिघला बटर
  8. 1/2 कपदूध
  9. 1 चम्मचसिरका
  10. 1/2 चम्मचदालचीनी पाउडर
  11. 3 चम्मचपिसी हुई सफेद चीनी
  12. 1 चम्मचशहद
  13. 1 चम्मचबटर
  14. आवश्कता अनुसारनमक कढ़ाही मे बिछाने के लिए

कुकिंग निर्देश

50मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बाउल में मैदा लेकर बेकिंग सोडा, नमक,बेकिंग पाउडर,पिसी चीनी, वनीला एसेंस व बटर डाल कर मिलाएं।

  2. 2

    दूध में सिरका डाल कर मिलाएं फिर उसी से मैदा गूंथ लें।10मिनट रेस्ट के लिए रखें।

  3. 3

    एक कटोरी में पिसी हुई चीनी मेंं शहद, दालचीनी पाउडर, व बटर मिला कर पेस्ट बना लें।

  4. 4

    गैस पर कड़ाही में नमक डालकर गरम होने रखें।मैदा को लोई बना कर चौकोर शेप में बेलें।पेस्ट लगा कर बुकफोल्ड करें।

  5. 5

    छह हिस्सों में काटे,और कट लगाकर चोटी जैसी गूंथ कर घूमाकर दोनों सिरे चिपकाए।

  6. 6

    प्लेट में फॉइल रख कर उसपर सब रोल रखें।कड़ाही में स्टैंड पर प्लेट रखकर ढक्कन लगा दें।पांच मिनट बाद रोल पर बटर लगा दे।

  7. 7

    20मिनट में सुनहरे सिक कर तैयार हो गए हमारे दालचीनी रोल।बहुत ही स्वादिष्ट बने। मैंने ऊपर भी चीनी छिड़की है।खाने में आनन्द आ गया।धन्यवाद, शेफ नेहा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes