तिरंगा मार्बल केक (tiranga marvel cake recipe in Hindi)

Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
हैदराबाद
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2रिफाइंड तेल
  3. 1/2 कपचीनी
  4. आवश्यकतानुसारहरा और केसरिया कलर
  5. 1/2दूध
  6. 1/4 चम्मचसोडा
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चीनी को पीस ले

  2. 2

    तेल मे चीनी को अच्छे से मिला ले. फिर दूध भी मिला दे. दोनों सोडा को मिलादे

  3. 3

    छन्नी से छानते हुए मैदा को घोल मे डाले और अच्छे से मिला दे

  4. 4

    घोल को तीन भाग करदे, एक मे हरा और दूसरा मे केसरिया कलर मिला दे

  5. 5

    एक बर्तन ले उसमे तेल लगा दे charo तरफ उसके ऊपर मैदा का कोटिंग करदे फिर एक चम्मच हरा घोल डाले और फैला दे, ऊपर उजला घोल 1चम्मच डालकर फैला दे फिर हरा घोल 1 चम्मच डाले और फैला इस तरह सारे घोल को डाले फिर उसमे टूथपिक से डिजाइन बना दे

  6. 6

    एक बड़ा पतीला या कड़ाही को गैस पर कम आंच मे गरम करे 10मिनट फिर उसमे केक वाला घोल बर्तन डाले और ढ़क करो 30मिनट पकाये आंच कम रखे...

  7. 7

    फिर गैस ऑफ करके केक ठंडा होने के चाकू के सहायता से निकाल ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
पर
हैदराबाद
मुझे खाने से ज्यादा खाना बनाना , नये नये रेसिपी सीखना औऱ बनाना बहुत पसंद है l 🤗😘🤗
और पढ़ें

Similar Recipes