मसाला डोसा (masala dosa recipe in hindi)

Kashish Patil
Kashish Patil @cook_25807427
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामचावल
  2. 125 ग्रामउड़द दाल
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 50 ग्रामलौकी
  5. 50 ग्रामसुरजना फली
  6. 1टमाटर
  7. गाजर आधी
  8. 1प्याज़.
  9. 2 चम्मच इमली
  10. 10 ग्रामगुड़
  11. 4हरी मिर्ची बारीक़ कटी हुई
  12. 1चम्मच चाट मसाला
  13. 2चम्मच साभार मसाला
  14. 1चम्मच हल्दी
  15. 1 चम्मच लाल मिर्ची
  16. 1 कटोरीतुवर दाल
  17. 1/2शिमला मिर्ची
  18. हरा धनिया
  19. नमक स्वाद अनुसार
  20. नारियल की चटनी
  21. 1नारियल
  22. 10 ग्रामचनेकी दाल भुनी हुई
  23. 5-6कड़ी पत्ता
  24. 1 चम्मच राइ
  25. 4खड़ी लाल मिर्ची
  26. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    रात को चावल उड़द की दाल को अलग अलग भिगोकर रखना सुबह उसे बारीक पीसले दोनों को मिलाले फिर बैटर तयार करले नमक स्वाद अनुसार डाले फिर तवा रखे उसपर रोटी सेके तेल डाल कर फिर तवा चिकना हो जाएगा फिर डोसा परफेक्ट बनेगा

  2. 2

    कुकर में एक कटोरी दाल लौकी और सुरजना फल्ली डालकर उबालें फिर कड़ाई रखें उसमें 2 छोटी चम्मच तेल डालें फिर उसमें राई और जीरा डालें और हींग और कड़ी पत्ता भी डालें बारीक कटा हुआ टमाटर और प्याज़ डालें हल्दी पाउडर लाल मिर्ची पाउडर चाट मसाला दो चम्मच सांबर मसाला डालें नमक स्वाद अनुसार डालें

  3. 3

    डोसे का मसाला बनाने की विधि 500kg आलू उबाले एक कड़ाई रखे फिर उसमें एक चम्मच तेल राई जीरा डालें फिर बारीक कटा हुआ प्याज़ डालें से बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालें हल्दी पाउडर डालें फिर हरी मटर और काजू डाले फिर चाट मसाला नमक स्वाद अनुसार बारीक कटा हुआ हरा धनिया लास्ट मे

  4. 4

    नारियल की चटनी की विधि नारियल ले उसमें सिकी चने की दाल डालें 1 हरी मिर्ची डालें नमक स्वाद अनुसार डालें उसे फिर बारीक पीस लें एक छोटा सा पेन रखें उसमे थोड़ा सा तेल डाले उसमें राही कड़ी पत्ता खड़ी मिर्ची लाल डाले फिर चटनी के ऊपर गरम गरम छोड़ दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kashish Patil
Kashish Patil @cook_25807427
पर

Similar Recipes