मटन कीमा दाल (mutton keema daal recipe in Hindi)

Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
India
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपतुवर दाल
  2. 1 कपचना दाल
  3. 250 ग्राममटन खीमा
  4. 1प्याज़
  5. 1टमाटर
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  8. 2 चम्मचअदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट
  9. 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मच हल्दी
  12. 1 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  13. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  14. 1/4 छोटी चम्मच काली मिर्च, लौंग,दालचीनी और खड़े मसाले का पाउडर
  15. तड़का लगाने के लिए
  16. 2सूखी लाल मिर्च
  17. 4-5मेथी दाना
  18. 1 चम्मच राई
  19. 1/2 चम्मच जीरा
  20. 4-5करी पत्ता
  21. 1चुटकीहींग
  22. 5-6 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कुकर में खीमा को 3 से 4 सिटी लगाकर उबले कर लें और 4 से 5 घंटे भिगो कर रखी हुई दाल को भी कुकर में 1 सिटी लगा ले

  2. 2

    अब प्याज़ को स्लाइस में काट लें और टमाटर को भी मोटे टुकड़ों में काट लें और अदरक को भी पतली स्लाइस में काट लें 2 हरी मिर्च को भी 4 टुकड़ों में काट लें

  3. 3

    अब एक बड़े बरतन में तेल गरम करें उसमें राई डाले और जीरा मेथी दाना भी डाल दें और जब ये गरम हो जाए तब उसमे करी पत्ता और सूखी लाल मिर्च डाले फिर प्याज़ डाले प्याज़ को ब्राउन होने दें फिर उसमेहींग डाले फिर उसमे टमाटर डाल दें फिर थोड़ा नमक डाले जब टमाटर गल जाए तब उसमे पतली स्लाइस में कटा अदरक और हरी मिर्च भी डाल दें और सारे मसाले डाल दें

  4. 4

    अब खीमा डाल दे और उसे गरम होने दें और उसमें दाल डाले और उसे अच्छे से मिक्स करें और उसमें 2 कप पानी डाल दें नमक स्वादानुसार डाल दें और थोड़ी देर तक पकाए और गैस बन्द कर लें

  5. 5

    हमारी टेस्टी खीमा दाल बन कर तैयार है अब बाउल में निकाल कर उसे रोटी चपाती या राइस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
पर
India
I love cooking cooking my passion 🍴🔪❤️
और पढ़ें

Similar Recipes