टोफू और चीज़ मोदक करी (tofu aur cheese modak curry recipe in Hindi)

savi bharati
savi bharati @cook_14035985

#auguststar
#time
यह मोदक करी दिखने में और टेस्ट में भी बढ़िया लगती है ।साथ में हेल्दी भी है। मीठे मोदक तो हमेशा खाते है आज ये हटके मोदक ट्राई कर सकते है।

टोफू और चीज़ मोदक करी (tofu aur cheese modak curry recipe in Hindi)

#auguststar
#time
यह मोदक करी दिखने में और टेस्ट में भी बढ़िया लगती है ।साथ में हेल्दी भी है। मीठे मोदक तो हमेशा खाते है आज ये हटके मोदक ट्राई कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
४ लोगों के लिए
  1. मोदक बनाने के लिए:
  2. 2बंच पालक
  3. 1/2 कपकद्दूकस किया चीज़
  4. 1/2 कपकद्दूकस किया टोफू
  5. 2 चम्मचस्वीट कॉर्न
  6. 1/2 कपबेसन
  7. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  8. 4/5हरी मिर्च
  9. 1 चम्मचअदरक और लहसुन
  10. ग्रेवी के लिए:
  11. 2बड़े प्याज
  12. 1/2 कपसूखा नारियल
  13. 1 चम्मचअदरक और लहसुन का पेस्ट
  14. आवश्कता अनुसारधनिया पत्ती
  15. 1 चम्मचगरम मसाला
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1/4 चम्मचकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पालक को गरम पानी में डालकर १० मिनिट रखना है।फिर निकालकर तुरंत ठंडे पानी में डालना है।फिर हरी मिर्च,अदरक और लहसुन डालकर फाइन पेस्ट करनी है।

  2. 2

    पालक के पेस्ट में बेसन और कॉर्न फ्लोर डालना है फिर नमक डालना है।बेसन कामज्यादा हो सकता है। फिर मोदक का सारण बनाना है जिसके लिए टोफू,चीज़,कॉर्न फ्लोर,चिली फ्लेक्स,काली मिर्च मिक्स करना है।

  3. 3

    एक पैन पर प्याज़ को ब्राउन होने तक थोड़ा तेल डालकर फ्राई करना है।वैसे ही नारियल भी फ्राई करना है। उसके साथ अदरक लहसुन भी डालना है।फिर धनिया पत्ती डालकर मिक्सर में बारीक पेस्ट करनी है।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल डालकर बनाया हुआ मसाला भूनना है ।गरम मसाला डालना है।जब मसाला तेल छोड़ने लगे तब पानी डालकर ग्रेवी बनानी है। नमक डालना है।

  5. 5

    पालक के मिश्रण से मोदक बनाने है और टोफू चीज़ का सारण डालना है।फिर मोदक फ्राई करने है और जैसे ग्रेवी बोईल होने लगे मोदक ग्रेवी में डालने है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
savi bharati
savi bharati @cook_14035985
पर

Similar Recipes