पनीर बेसन चीला

Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843

#Sep
#Pyaz
#बेसन
मैंने पनीर बेसन चीला बनाया है इसमें मैंने पनीर भी घर पर बनाया है
बहुत ही आसान तरीके से पनीर बन जाता है सिर्फ दूध को उबालकर उसके अंदर दही डालना होता है सिर्फ दो सामग्री से पनीर बनता है बाहर का पनीर लाए इससे अच्छा घर पर ही हेल्दी पनीर बना सकते हैं .
यह चीला बहुत ही स्वादिष्ट लगता है बहुत ही इंसटेंट रेसिपी है इसको ना ही पिक उनकी जरूरत है ना ही को पीसने की जरूरत है मैंने इसके अंदर अदरक लहसुन की पेस्ट नहीं डाली अगर आप चाहे तो इसके अंदर अदरक और लहसुन की पेस्ट भी डाल सकते हैं

पनीर बेसन चीला

#Sep
#Pyaz
#बेसन
मैंने पनीर बेसन चीला बनाया है इसमें मैंने पनीर भी घर पर बनाया है
बहुत ही आसान तरीके से पनीर बन जाता है सिर्फ दूध को उबालकर उसके अंदर दही डालना होता है सिर्फ दो सामग्री से पनीर बनता है बाहर का पनीर लाए इससे अच्छा घर पर ही हेल्दी पनीर बना सकते हैं .
यह चीला बहुत ही स्वादिष्ट लगता है बहुत ही इंसटेंट रेसिपी है इसको ना ही पिक उनकी जरूरत है ना ही को पीसने की जरूरत है मैंने इसके अंदर अदरक लहसुन की पेस्ट नहीं डाली अगर आप चाहे तो इसके अंदर अदरक और लहसुन की पेस्ट भी डाल सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30, minute
8 ला
  1. पनीर बनाने के लिए
  2. 1/2 लीटरदूध
  3. 2 चम्मचखट्टा दही
  4. पनीर के अंदर डालने के लिए
  5. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. कटी धनिया पत्ती
  7. 2कटि हरी मिर्च
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. बेसन का घोल बनाने के लिए
  10. 1 कपबेसन
  11. 2टमाटर
  12. 1/2 चम्मचअजवाइन
  13. 1/4 चम्मचहींग
  14. 2हरी मिर्च की पेस्टो
  15. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30, minute
  1. 1

    पनीर टमाटर को कद्दूकस कर ले अभी बेसन एक बदले में ले और उसके अंदर सारे सूखे मसाले कद्दूकस किया और टमाटर पानी डालकर मिक्स कर ले

  2. 2

    अभी अच्छा दोसा के जैसा बैटर बना ले और उसको साइड में रख ले

  3. 3

    पनीर बनाने के लिए दूध को उबालकर उसके अंदर दही डाले और दूध को फाड़ दे और उसको चलनी से छान लें आपका पनीर तैयार है

  4. 4

    अभी पनीर को ठंडा करके उसको रात से थोड़ा मसाले फिर उसके अंदर काली मिर्च का पाउडर धनिया पत्ती कटी हरी मिर्च डालकर मिक्स कर दे

  5. 5

    अभी तो शादी तवे को गरम करें और बेसन के बैटर के अंदर नमक डालकर अच्छे से मिक्स करके दोसा की तरह बनाए

  6. 6

    पुस्तक पर पनीर का मिक्सचर लगाए और तेल या मक्खन लगाकर उसको अच्छे से पकने दें.

  7. 7

    फिर उसको फोल्ड करके गरमागरम परोसें

  8. 8

    आप चाहे तो इस को ओपन पनीर चीला करके भी परोसा सकते हैं

  9. 9

    तैयार है आपके पनीर बेसन चिल्ला हरी चटनी और सॉस के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843
पर

Similar Recipes