रेड स्टफड गिलास रिंग इडली (red stuffed glass ring idli recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#cj
#week2
इडली एक नॉन ऑयली और हैल्थी नाश्ता है|यह बहुत जल्दी बन जाती हैँ|मैंने इडली को थोड़ा चेंज करके बनाई है|यह खाने में बहुत अच्छी लगती है|

रेड स्टफड गिलास रिंग इडली (red stuffed glass ring idli recipe in Hindi)

#cj
#week2
इडली एक नॉन ऑयली और हैल्थी नाश्ता है|यह बहुत जल्दी बन जाती हैँ|मैंने इडली को थोड़ा चेंज करके बनाई है|यह खाने में बहुत अच्छी लगती है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
3लोग
  1. 2 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1ईनो का पैकेट
  4. 4-5मध्यम आकार के आलू
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 4-5काली मिर्च
  7. 1 छोटाकद्दूकस किया चुकंदर
  8. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 7-8करी पत्ता
  10. 1 चम्मचराई
  11. 1/2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    आलू को उबाल कर छीलकर मैश कर ले|चुकंदर को छील कर कद्दू कस कर ले|सुजीमें दही और आवश्यकता नुसार पानी मिलाकर बैटर बना ले और 15मिनट ढक कर रखे|

  2. 2

    बैटर में 1टेबल स्पून कददूकस किया चुकंदर, 1टीस्पून नमक और काली मिर्च का पाउडर मिला ले|कढ़ाई में 1टेबल स्पून ऑयल डालें|जीरा डालें|जीरा तड़कने लगें तो मैश किया आलू डालें|स्वादानुसार नमक और लाल मिर्च पाउडर डालेंबचा हुआ कद्दूकस किया चुकंदर मिला ले|1-2मिनट आलू भून ले|आलू को ठंडा करके आलू के तीन हिस्से करके सिलिंडर का शेप दे दे|

  3. 3

    सूजी के बैटर में ईनोमिला ले और चम्मच की सहायता से अच्छी तरह बैटर में मिला ले|एक गिलास को अंदर से ग्रीस करके आलू का सिलिंडर रखे और चारो तरफ इडली का बैटर डाल दे|एक कड़ाही में पानी डालकर स्टैंड रख कर बैटर से भरे हुए गिलास चित्रानुसार रख दे|गिलास गिरेंगे नहीं |कड़ाही का ढक्कन लगाकर 15मिनट स्टीम होने दे|

  4. 4

    गिलास इडली बन कर तैयार हैँ|ठंडा होने पर चाकू की सहायता से इडली निकालकर रिंग्स काट ले|

  5. 5

    नॉनस्टिक कढ़ाई में 1टीस्पून ऑयल और करी पत्ता डालें और इडली के रिंग्स डालकर 1-2मिनट चलाये स्वादिष्ट स्टफड इडली रिंग्स तैयार हैँ|यह बिना किसी चटनी के भी खाये जा सकते हैँ|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes