इंस्टेंट सेव खमनी (instant sev khamani recipe in hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

#ebook2021 #week7
#besan
सेव खमनी गुजरात की फेमस डिश है जिसे चना दाल से बनाया जाता है पर मैंने इसे इंस्टेंट बेसन ढो़कला बना कर उसे क्रश करके बनाया है

इंस्टेंट सेव खमनी (instant sev khamani recipe in hindi)

#ebook2021 #week7
#besan
सेव खमनी गुजरात की फेमस डिश है जिसे चना दाल से बनाया जाता है पर मैंने इसे इंस्टेंट बेसन ढो़कला बना कर उसे क्रश करके बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०_ २५ मिनट्स
२_३
  1. 2 कटोरी बेसन
  2. 1 कटोरी दही
  3. 1 कटोरी पानी+ 1 चम्मचपानी ईनो के लिए
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचचीनी
  6. 1 चम्मचअदरक हरी मिर्च का पेस्ट या बारीक कटी हुई
  7. 1 चम्मच ईनो
  8. 1 चम्मचतेल
  9. तड़के के लिए
  10. 2 चम्मचतेल
  11. 1 चम्मचराई दाना
  12. 1/2 चम्मचहींग पाउडर
  13. 1नींबू का रस
  14. 1 चम्मच / स्वादानुसारचीनी
  15. 7-8करी पत्ता
  16. 3-4 हरी मिर्च
  17. 1/4 कटोरी पानी
  18. 1 कटोरी अनार दाना
  19. 1 कटोरी बारीक सेव जीरो नंबर
  20. 2 स्पूनधनिया पत्ता गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

२०_ २५ मिनट्स
  1. 1

    बेसन को छान कर एक मिकसींग बाउल में निकाल लें उसमें स्वादानुसार नमक, चीनी,और दही, नींबू का रस मिलाकर

  2. 2

    ढो़कला का बैटर तैयार कर लें तैयार बैटर में ईनो और १_ चम्मचपानी मिलाकर चीकनाई लगे बर्तन में निकाल कर फिर कुकर में १_ गिलास पानी डालकर स्टेंड रखें फिर ढोकला का बैटर रख कर स्टीम में पकाएं

  3. 3

    ढोकला ठंडा होने पर चम्मचसे क्रश कर के चूरा बना लें और कड़ाही में तेल गरम करके उसमें हींग,राई दाना, करीपत्ता, औकर

  4. 4

    हरी मिर्च डालकर गैस बंद कर लें उसके बाद उसमें आधी कटोरी पानी में एक नींबू का रस और चीनी मिलाकर डालकर ढोकले का चूरा

  5. 5

    मिला लें फिर उसमें बारीक सेव मिक्स करें चाट मसाला पाउडर मिलाकर सरवींग प्लेट में निकाल कर अनार दाना और बारीक कटा हरे धनिया पत्ता

  6. 6

    से गार्निश करके सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes