सेव खमणी (sev Khamani recipe in Hindi)

Minaxi Solanki
Minaxi Solanki @cook_12753833

#पीले
सेव खमणी सुरत की फेमस डीश में से हैं,जो नाश्ते में खाते हैं,इसको अमीरी खमणी भी कहा जाता है,ये बहुत ही स्वादीष्ट लगती है

सेव खमणी (sev Khamani recipe in Hindi)

#पीले
सेव खमणी सुरत की फेमस डीश में से हैं,जो नाश्ते में खाते हैं,इसको अमीरी खमणी भी कहा जाता है,ये बहुत ही स्वादीष्ट लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप चना दाल
  2. 1/2 टी स्पून हींग
  3. 4 टेबलस्पून तेल
  4. 1/2 टी स्पून राई
  5. 2 टेबलस्पून लहसुन का पेस्ट
  6. 1 टेबलस्पून अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट
  7. 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर
  8. 3 टेबलस्पून चीनी
  9. 1 टेबलस्पून नींबू का रस
  10. 1 कप दूध
  11. नमक स्वादानुसार
  12. परोसने के लिए:-
  13. 1/4 कप अनार के दाने
  14. 2 चम्मचबारीक कटी हुई हरी धनिया
  15. 1/2 चम्मचबारीक कटा हरा लहसुन
  16. 2 चम्मचकद्दुकस ताजा नारियल
  17. 5-6तली हुई हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चना दाल को ७ से ८ घंटे तक पानी में भिगो दें,कम पानी डालकर मिक्सी में पीस लें

  2. 2

    नानस्टिक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें राई और हींग डालकर तड़का लगाकर उसमें पीसी हुई चना दाल डालकर ५ मिनट तक पकाएं

  3. 3

    उसमें नमक, हल्दी पाउडर अदरक, हरी मिर्च और लहसुन का पेस्ट,और थोड़ा दूध डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और ढक्कर २ मिनट पकाएं

  4. 4

    ऐसे ३ से ४ बार थोड़ा थोड़ा दूध डालकर ढक्कर पकाएं जब तक की पैन से चिपकना ना छोड़ दे

  5. 5

    चीनी को पानी में घोलकर और नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें और २ मिनट पकाएं और डीश में निकाल ले

  6. 6

    उपर नायलोन सेव,अनार के दाने,हरी धनिया,हरा लहसुन,कद्दुकस ताजा नारियल डालकर तली हुई हरी मिर्च के साथ परोसें

  7. 7

    चने की दाल को प्रेशर कुकर में २ सीटी लगाकर छलनी से पीस कर कम तेल में इसी तरह बना सकते हैं,दूध की जगह पानी भी लें सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Minaxi Solanki
Minaxi Solanki @cook_12753833
पर

कमैंट्स (3)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
સરસ મને સેવ ખમણી ખુબ સારી લાગે છે

Similar Recipes