गुजराती हांडवो (Gujarati handvo recipe in Hindi)

Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
जयपुर

#ebook2020
#state7
#sep
#aloo
यह गुजरात का प्रसिद्ध नाश्ता है यह दाल चावल से बनता है ।इसमे सब्जिया भी डालते है ।मेरे पास कद्दु ,पालक ओर आलू था तो मैने वही डाला ।।इसको बेक भी कर सकते है ओर पेन मे भी बना सकते है।इसका स्वाद खट्टा ओर मीठा दोनो होता है।।

गुजराती हांडवो (Gujarati handvo recipe in Hindi)

#ebook2020
#state7
#sep
#aloo
यह गुजरात का प्रसिद्ध नाश्ता है यह दाल चावल से बनता है ।इसमे सब्जिया भी डालते है ।मेरे पास कद्दु ,पालक ओर आलू था तो मैने वही डाला ।।इसको बेक भी कर सकते है ओर पेन मे भी बना सकते है।इसका स्वाद खट्टा ओर मीठा दोनो होता है।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपचावल
  2. 1/2 कपचना दाल
  3. 1/4 कपतुअर दाल
  4. 2बडे़ चमच उड़द दाल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चमचअदरक का पेस्ट
  7. 1/2 कप पालककटी हुई
  8. 1आलू गिसा हुआ
  9. 1/2 कप कद्दु गिसा हुआ
  10. 1/2 छोटा चमच हल्दी पाउडर
  11. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1-1 चमचतड़के के लिए राई,जीरा,सफेद तिल
  13. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  14. 1/4 चमचबेकिंग सोडा
  15. 1पैकेट ईनोया बेकिंग पाउडर
  16. 1 कटोरीदही
  17. चुटकीहींग
  18. 1 चमचशक्कर

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    चावल ओर दालो को एक साथ कर धोकर चार घंटे के लिए भीगो देंगे ।

  2. 2

    फिर इसका पानी निकालकर इसको दही के साथ पीस लेंगे।इसको पूरी रात या छः घंटे के लिए खमीर उठने के लिए रख देंगे ।अभी इसमे कटी सब्जिया

  3. 3

    ओर नमक,हल्दी,लाल मिर्च अदरक का पेस्ट,शक्कर, हरी मिर्च डाल देंगे।अच्छे से मिला लेंगे। एक कटोरे मे डाल देंगे ईनोओर सोडा डाल देंगे अभी तड़का कढाई मे तेल डालकर,

  4. 4

    जीरा, राई,करी पत्ते,हींग सफेद तिल डालकर तड़काएंगे ओर इसके उपर डालकर,बेक करने रखेंगे 180*पर 20 मिनट के लिए बेक करेंगे ।

  5. 5

    तैयार है स्वादिष्ट हांडवो इसको मनपसंद चटनी के साथ परोसे उपर से नारियल गिसा हुआ डाल सकते है ।

  6. 6

    धन्यवाद 🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
पर
जयपुर

Similar Recipes