स्टफ आलू बाटी प्लेटर (Stuff Aloo Bati Platter recipe in Hindi)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan

#sept #aloo गरम गरम खाने का मन हो और बारिश हो तो बाटी खाने का मन करता है तो आज बारिश होते ही बाटी को अलग तरह से स्टफ बनाया आलू के मसाले के साथ ।बहुत ही स्वादिस्ट स्टफ बाटीया बनी है ।

स्टफ आलू बाटी प्लेटर (Stuff Aloo Bati Platter recipe in Hindi)

#sept #aloo गरम गरम खाने का मन हो और बारिश हो तो बाटी खाने का मन करता है तो आज बारिश होते ही बाटी को अलग तरह से स्टफ बनाया आलू के मसाले के साथ ।बहुत ही स्वादिस्ट स्टफ बाटीया बनी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनिट
2लोग
  1. 2बाउलगेहूँ का आटा-
  2. 5-6 आलू-बोइल्ड
  3. 1बाउलघी- आटे में मोयन
  4. 1बाउलघी- ऊपर से डालने का
  5. 2बाउल मूंग ,चना दाल मिक्स बनी हुई -
  6. 1/2बाउलहरी मिर्ची की सब्जी बनी हुई-
  7. 1-2नींबू--
  8. -स्वाद अनुसारनमक
  9. 1 चम्मचमिर्ची पाउडर -
  10. -1/2 चम्मचहल्दी
  11. -1/2 चम्मचजीरा
  12. 1 चम्मचअजवाइन-
  13. 1 चम्मचहींग-
  14. 1/4 चम्मचपिसा गरम मसाला-
  15. आवश्कता अनुसारहरा धनिया-
  16. -2प्याज़ सलाद के लिये।
  17. 1-2हरी मिर्च-
  18. 1/4 बाउलअचार-
  19. आवश्यकतानुसारपानी
  20. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

40मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले आटा लेकर उसमें घी का मोयनडाल कर थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर ओसन लेंगे ।मोयनमुठी बन्द वाला डालेंगे आटा ना जादा कठा,ना गीला हो ऐसा लगा लेंगे ।और 10मिनिट रेस्ट के लिए रख दें ।फिर अब बोइल्ड आलुओं को छिल के मैश कर सारे मसाले डाल दें और एक कड़ाई में तेल डाल कर गरम करेंगे तेल गर्म हो जाये तब हींग,जीरे का छौक दे कर आलू का मसाला डाल कर फ्राई कर लेगे।और प्लेट में रख देते हैं । गैस बंद कर दे।

  2. 2

    अब आटे में से बाटी के लिये थोड़े बडी साइज़ के लोइया बना लेंगे ।लोइको हाथ से फेला कर बीच में आलू का मसाला डाल कर ऊपर तक लेजाकर लोई का मुह बन्द कर देंगे।

  3. 3

    अछी तरह से मसाला भर जाने पर बाटीयो को रख देते हैं और तंदूर गैस पर गरम करने चढ़ा देते हैं ।तंदूर गरम होने पर बाटीयो को तंदूर में रख देते हैं और मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक दोनो साइड से थोड़ी थोड़ी देर से पलट ते हुवे शेक लेंगे ।बाटीयो को सिकंने के बाद गैस बन्द कर बाहर निकाल लेंगे ।और गरम पर ही हाथ से थोड़ा प्रैस कर घी डालेन्गे ।

  4. 4

    अब हमारी स्टफ बाटी रेडी है ।प्लेट तयार करेंगे ।सारी बाटीयो को घी मे डुबो कर प्लेट में रख देते हैं और एक बाउल में दाल,एक बाउल मे मिर्ची,एक में अचार,एक में घी,नींबू,पसंद की चटनी,प्याज़,डाल कर प्लैटर तयार करेंगे ।गरम गरम स्टफ आलू बाटी प्लेटर शानदार बन के तयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Similar Recipes