चावल और आलू का वडा (chawal aur aloo ka vada recipe in Hindi)

amrita Sushant jagetiya
amrita Sushant jagetiya @cook_25898319
मुंबई

#sep#alooआज हम चावल और आलू का बड़ा बना रहे है आप इसे जरूर ट्राई करें यह मैंने बचे हुए चावल और आलू से बनाया है

चावल और आलू का वडा (chawal aur aloo ka vada recipe in Hindi)

#sep#alooआज हम चावल और आलू का बड़ा बना रहे है आप इसे जरूर ट्राई करें यह मैंने बचे हुए चावल और आलू से बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3-4आलू
  2. 1 कटोरीबेसन
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  5. आलू का मसाला तैयार करने की सामग्री
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचपिसी हुई हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचऑरेगैनो
  9. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. स्वाद अनुसारपिसी हुई लाल मिर्च
  12. 1 कटोरीबचे हुए चावल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हमने आलू को उबाल लिया है उसके बाद उन्हें छील लिया है उसके बाद हमारे पास चावल सुबह के रखे थे उसे हमने मिक्सी मैं ग्राइंडर कर लिया और आलू में मिक्स कर दिया

  2. 2

    उसके बाद सभी प्रकार के मसाले डालें गरम मसाला हरी मिर्ची नमक ऑरेगैनो चिली फ्लेक्ससभी डालकर हम इसकी गोलियां तैयार कर लेंगे

  3. 3

    बेसन का घोल तैयार करेंगे नमक डालना है और गोलियों को बेसन में डिप करके तेल में तल लेंगे

  4. 4

    हमारा चावल और आलू का बड़ा तैयार है स्वाद में ही है बहुत अच्छा लगा है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
amrita Sushant jagetiya
amrita Sushant jagetiya @cook_25898319
पर
मुंबई

Similar Recipes