आलू वडा (aloo vada recipe in Hindi)

Bhumika Parmar
Bhumika Parmar @Bhumu1207
Vadodara

#Sep
#Aloo
आलू को सब्जी का राजा माना जाता है। सब सब्जी के साथ आलू अच्छी तरह से घूल मिल जाता है। और बच्चों को तो आलू अधिक पसंद आता है। आलू मैसे हम बहुत कुछ बना सकते हैं आज मैंने आलू वडा बनाया है।

आलू वडा (aloo vada recipe in Hindi)

#Sep
#Aloo
आलू को सब्जी का राजा माना जाता है। सब सब्जी के साथ आलू अच्छी तरह से घूल मिल जाता है। और बच्चों को तो आलू अधिक पसंद आता है। आलू मैसे हम बहुत कुछ बना सकते हैं आज मैंने आलू वडा बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
  1. 6-7उबले आलू
  2. 2 चम्मचअदरक हरी मिर्च पेस्ट
  3. 4 चम्मचबारीक कटी हुई हरी धनिया
  4. 2 चम्मचतील
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचनमक
  8. 1 चम्मचमूंगफली चूरा
  9. 1 चम्मचचीनी
  10. 1 चम्मचनींबू रस
  11. 1 चम्मचनारियल चूरा
  12. 2 कपचने का आटा
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2 चम्मचहल्दी
  16. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  17. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  18. सर्व करने के लिए
  19. आवश्यकतानुसारहरी मिर्च तली हुई
  20. आवश्यकतानुसारहरी धनिया चटनी और प्याज

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को धोकर उबाल लें फिर छीलकर मैश कर लें।

  2. 2

    अब उपर दिए गए सभी मसाले डालकर अच्छी तरह से मिक्ष कर लें।तील और मूंगफली चूरा भी डालें और अच्छी तरह से मिक्ष कर लें। हल्दी और एक चम्मच गरम तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्ष कर लें।

  3. 3

    बैटर तैयार करने के लिए एक बाउल में चने का आटा डालकर उसमें नमक स्वादानुसार और लाल मिर्च, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर मिलाएं फिर उसमें पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्ष कर लें और मिडियम गाढ़ा बैटर तैयार कर लें।

  4. 4

    मिश्रण में से मिडियम साइज के वडा बना लें।तेल गरम करे।बैटर में बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिक्ष कर लें।अब उसमें वडा डाले और गरम तेल में सभी आलू वडा तल लें।

  5. 5

    सभी वडे पेपर नेपकिन में निकाल लें।अब तेल में हरी मिर्च भी तल लें।

  6. 6

    गरम गरम हरी मिर्च और धनिया चटनी और तली हुई मिर्च और प्याज़ के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhumika Parmar
Bhumika Parmar @Bhumu1207
पर
Vadodara
I'm a house wife.. cooking is my passion...just love to cook n read so many recipe.... I'm also foody mother...
और पढ़ें

Similar Recipes