स्टफ्ड टोमेटोेै करी (stuffed tomato curry recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#sep #tamatar
सभी प्रकार की करी में यह एक लाजवाब डिश हैं जो स्वाद में बहुत जायकेदार होती हैं.अमूनन टमाटर सभी घरों में आसानी से मिल जाता हैं तो किसी खास अवसर पर या ऐसे ही कुछ अच्छा बनाना हो, तो इसे अवश्य बनाकर देखे. स्टफिंग के साथ करी का स्वाद सभी को बहुत भाएगा. टमाटर में मैंने मटर, शिमला मिर्च ,पनीर और आलू मसाले की स्टफिंग की हैं .स्टफिंग में अपने स्वाद के अनुसार कुछ भी चेंज कर डाले और एक सुस्वादु और मजेदार करी पाएं .

स्टफ्ड टोमेटोेै करी (stuffed tomato curry recipe in Hindi)

#sep #tamatar
सभी प्रकार की करी में यह एक लाजवाब डिश हैं जो स्वाद में बहुत जायकेदार होती हैं.अमूनन टमाटर सभी घरों में आसानी से मिल जाता हैं तो किसी खास अवसर पर या ऐसे ही कुछ अच्छा बनाना हो, तो इसे अवश्य बनाकर देखे. स्टफिंग के साथ करी का स्वाद सभी को बहुत भाएगा. टमाटर में मैंने मटर, शिमला मिर्च ,पनीर और आलू मसाले की स्टफिंग की हैं .स्टफिंग में अपने स्वाद के अनुसार कुछ भी चेंज कर डाले और एक सुस्वादु और मजेदार करी पाएं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. टमाटर में स्टफिंग के लिए सामग्री-
  2. 6लाल टमाटर
  3. 1/3 कपमटर
  4. 1 छोटाशिमला मिर्च बारीक कटा
  5. 3 चम्मचआलू मसाला या उबला मैश किया आलू
  6. 1/3 कपपनीर क्रम्बल किया हुआ
  7. करी के लिए सामग्री-
  8. 12-15दो फाड़ काजू
  9. 1.5 चम्मचअदरक- लहसुन का पेस्ट
  10. 1प्याज
  11. टमाटर के अन्दर का बचा हुआ मिश्रण
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 2साबुत लाल मिर्च
  16. 2लौंग
  17. 1इलायची
  18. 1 चम्मचजीरा
  19. 1चुटकीहींग
  20. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  21. स्वादानुसारनमक
  22. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम टमाटर को खूब अच्छी तरह से धोकर, साफ कर चम्मच या नाइफ की सहायता से उसके अंदर का बीज निकाल कर चित्रानुसार खोखला कर लें.

  2. 2

    काजू को पानी में भिगो दें इससे काजू नरम हो जाएंगे. अब टमाटर का निकला हुआ मिश्रण, प्याज और काजू को मिक्सी में डालें. साबुत लालमिर्च, लौंग, इलायची, दालचीनी को भी साथ में महीन पीस लें. टमाटर की स्टफिंग की सामग्री को भी तैयार कर लें.

  3. 3

    पैन में 1 चम्मच तेल डालकर गर्म करें. अब उसमें बारीक कटी हुई शिमला मिर्च डालें और एक 1 मिनट पकाएं. हरी मटर भी डालें फिर चित्र अनुसार क्रम्बल किए हुए पनीर डालकर चलाएं.

  4. 4

    पहले से तैयार आलू मसाला और नमक भी डालें और सभी को मिक्स कर एक से 2 मिनट तक पकाएं फिर गैस ऑफ कर दें.अगर आपके पास आलू मसाला नहीं है तो आप उबला मैंश किया हुआ आलू भी डाल सकते हैं. अगर आप आलू मसाला नहीं डालते हैं तो हल्का मसाला स्टफिंग में जरूर डालें. चूकि मैंने तैयार आलू मसाला डाला हैं, इसलिए अलग से मसाला डालने की जरूरत नहीं थी. जब मसाला ठंडा हो जाए तो स्टफिंग वाली सामग्री को टमाटर के अंदर हल्का प्रेस कर भर दीजिए.

  5. 5

    पैन में 1 चम्मच तेल डालकर गर्म करें और हल्का नमक बुरक दें इससे टमाटर फिके नहीं लगेंगे. अब स्टफ्ड टमाटर को सावधानीपूर्वक अलट- पलट कर 7-8 मिनट तक लो फ्लेम पर कवर कर पकाएं. हमें टमाटर को इस तरह से पलटना हैं, कि उसके अंदर का भरावन बाहर ना निकले.

  6. 6

    जब टमाटर पक जाए तो गैस ऑफ कर दें.

  7. 7

    दूसरी तरफ करी बनाने के लिए पैन में तेल डालकर गर्म करें और हींग और जीरा डालें और 20 सेकंड बाद टमाटर,प्याज, अदरक,लहसुन और मसालों वाला घोल डाल दें और किनारे से तेल छूटने तक पकाएं.अब सभी पिसे हुए मसाले मिलाएं और 1 मिनट तक भूने.जरूरत के अनुसार नमक और पानी डालें और उबाल आने दें. लगभग 2 मिनट बाद हाथ से मलकर कसूरी मेथी डालें. अब तरी तैयार हैं, इसलिए स्टफ्ड टमाटर डालें और 2 से 3 मिनट तक पकाएं और गैस ऑफ कर दें.

  8. 8

    इच्छा अनुसार इसे मलाई या क्रीम से सजाएं.

  9. 9
  10. 10

    गर्मा गरम स्टफ्ड टोमेटोै करी तैयार हैं इसे रोटी, पूरी, पराठा किसी के साथ भी सर्व करें और इसके जायके का आनंद लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes