रेस्टुरेंट वाली क्रोटोन टोमेटो सूप

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#tpr :------ दोस्तों टमाटर देखने में जितनी अच्छी लगती हैं,उतनी ही फायदेमंद होती हैं। लाल टमाटर जैसे चाहे कच्चा,पका कर,चटनी,सॉस,जो चाहे वो बना लो। इसके बिना लगभग सभी व्यंजन अधूरी होती हैं। ये कैल्सियम,फास्फोरस,विटामिन सी की बड़ी स्रोत है साथ ही,एसिडिटी की समस्या दूर करने में सहायक होती है । आज मैने भी टमाटर की सुप बनाई हैं,तो देखे इसकी विस्तृत विधी।

रेस्टुरेंट वाली क्रोटोन टोमेटो सूप

#tpr :------ दोस्तों टमाटर देखने में जितनी अच्छी लगती हैं,उतनी ही फायदेमंद होती हैं। लाल टमाटर जैसे चाहे कच्चा,पका कर,चटनी,सॉस,जो चाहे वो बना लो। इसके बिना लगभग सभी व्यंजन अधूरी होती हैं। ये कैल्सियम,फास्फोरस,विटामिन सी की बड़ी स्रोत है साथ ही,एसिडिटी की समस्या दूर करने में सहायक होती है । आज मैने भी टमाटर की सुप बनाई हैं,तो देखे इसकी विस्तृत विधी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
दो सदस्य के लिए
  1. 2-3पके लाल टमाटर
  2. 2 चम्मचबटर
  3. 2कटे हुए प्याज
  4. 5-6साबुत गोल्की
  5. 1तेज पत्र
  6. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  7. 1 चम्मचचीनी
  8. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  9. तले हुए ब्रेड की टूकड़े
  10. 4-5छिले हुए लहसुन की कली

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर और प्याज़ को काटे। अब लो फ्लेम में पैन में बटर डाल कर गोल्की - तेज पत्र को डाल दे अब रफली कटे हुए प्याज़ और टमाटर को डाल कर चला ले।

  2. 2

    अब आवस्यकता अनुसार पानी डाले और टमाटर को दो से तीन मिनट के लिए पकने दे।

  3. 3

    अब टमाटर जब गल जाए तो गैस बन्द कर लें फिर ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें और स्मुथ कर लें।

  4. 4

    अब पुन: पैन में इसे डाल कर लो फ्लेम में चीनी,नमक डाल कर मिला ले।

  5. 5

    अब कॉर्न फ्लोर को पानी में घोल कर डाल कर अच्छी तरह से मिला ले और दो से तीन मिनट के लिए पकने दे। अब गैस बन्द कर लें इसे किसी छननी से छान लें।

  6. 6

    अब गरमा गरम क्रोटोन टोमेटो सुप को वेफर्स के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes