चटपटी आलू की टिकिया (Chatpati aloo ki tikiya recipe in hindi)

AKANSHA SANJAY SRIVASTAVA
AKANSHA SANJAY SRIVASTAVA @Akansha123
Prayagraj

#GA4 #week1 #pateto
नमस्कार दोस्तों। यूं तो हम सभी को चाट बहुत पसंद है ,मगर उसने भी आलू की टिकिया का मजा ही कुछ और है ,तो चलिए आज घर पर ही चटपटी आलू की टिकिया बनाते हैं तो देर किस बात की शुरू हो जाइए....

चटपटी आलू की टिकिया (Chatpati aloo ki tikiya recipe in hindi)

#GA4 #week1 #pateto
नमस्कार दोस्तों। यूं तो हम सभी को चाट बहुत पसंद है ,मगर उसने भी आलू की टिकिया का मजा ही कुछ और है ,तो चलिए आज घर पर ही चटपटी आलू की टिकिया बनाते हैं तो देर किस बात की शुरू हो जाइए....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलोआलू
  2. 100 ग्राममटर पीली वाली
  3. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  4. 1 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  5. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  6. 2 चुटकीगरम मसाला
  7. ऊपर से डालने वाली सामग्री
  8. 1 कटोरीइमली का पेस्ट
  9. 4-5हरी मिर्च
  10. 1 कटोरीगुड़
  11. 1/2 चम्मचपंचफोरन
  12. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  13. आवश्यकतानुसार हरा धनिया कटा हुआ
  14. 2 चम्मचखटाई पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1 चम्मचचाट मसाला
  17. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  18. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. आवश्यकतानुसार बारीक सेव सजाने के लिए
  20. 1/2 कटोरीअनार के दाने
  21. 1/2 कटोरीफ्राई मूंगफली

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू और मटर को अलग-अलग उबालकर रख ले आलू को छीलकर अच्छे से मैश कर लें अब इनमें कॉर्न फ्लोर गरम मसाला चाट मसाला डालकर हथेली पर थोड़ा तेल लगा कर टिकिया का आकार देकर तवे पर शेक ले

  2. 2

    कुरकुरी टिकिया को प्लेट में निकालें

  3. 3

    इमली की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई में थोड़ा तेल लेकर उसमें पंचफोरन डालें,फिर इमली का पेस्ट डालें, इसमें 1 हरी मिर्च और गुड़ डालकर उबाल आने तक पका लें ।हरी चटनी बनाने के लिए 6-7 हरी मिर्च हरा धनिया तथा अमचूर पाउडर को मिलाकर उसे भी पका लें।

  4. 4

    प्लेट में रखे टिकिया के ऊपर मटर, इमली की चटनी तथा मिर्च की चटनी डालें। ऊपर से सेव डालें, फिर अनार के दाने,मूंगफली और इच्छाअनुसार प्याज़ डालकर ऊपर से थोड़ा दही डालें ।अब इसके ऊपर नमक,चाट मसाला,लाल मिर्च पाउडर,भुना जीरा पाउडर डालकर ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया डालकर सर्व करें आपकी स्वादिष्ट चटपटी टिकिया तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
AKANSHA SANJAY SRIVASTAVA
पर
Prayagraj

Similar Recipes