पंजाबी लच्छा पराठा (Punjabi Laccha Paratha recipe in Hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr

#ebook2020
#state9

दोस्तों!! लच्छा पराठा मुझे तो बहुत पसंद है। इसे आप किसी भी दाल या सब्ज़ी के साथ खा सकते हैं पर बेस्ट कॉम्बो हो सकता है पनीर की डिश, दाल मखनी, कबाब या फिर छोले। लच्छा पराठा बनाने की बहुत सारी विधि है। मैंने ये परांठे प्लीट्स फोल्डिंग तकनीक से बनाए हैं। उम्मीद है आपको भी पसंद आएंगे। आइए इसकी रेसिपी देखते हैं।

पंजाबी लच्छा पराठा (Punjabi Laccha Paratha recipe in Hindi)

#ebook2020
#state9

दोस्तों!! लच्छा पराठा मुझे तो बहुत पसंद है। इसे आप किसी भी दाल या सब्ज़ी के साथ खा सकते हैं पर बेस्ट कॉम्बो हो सकता है पनीर की डिश, दाल मखनी, कबाब या फिर छोले। लच्छा पराठा बनाने की बहुत सारी विधि है। मैंने ये परांठे प्लीट्स फोल्डिंग तकनीक से बनाए हैं। उम्मीद है आपको भी पसंद आएंगे। आइए इसकी रेसिपी देखते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1 बड़ा चम्मचमोयन के लिए तेल
  3. 1 छोटा चम्मचनमक या स्वादानुसार
  4. आवश्यकतानुसार आटा गूंध ने के लिए पानी
  5. आवश्यकतानुसार परांठे सेंकने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आटा निकाल लें, नमक मिलाएं और हल्का हल्का पानी डाल कर मुलायम आटा गूंध लें। अंत में एक चम्मच तेल डालकर मिला दें और ढक कर 10-15 मिनट रख दें।

  2. 2

    कुछ देर के बाद आटे से मीडियम साइज़ की लोइयां बना लें। ना बहुत छोटी और ना बहुत बड़ी।

  3. 3

    अब एक लोई लें और आटा छिड़क कर पतली रोटी बना लें। एक छोटा चम्मच तेल डालें।

  4. 4

    तेल अच्छे से रोटी के चारों ओर फैला लें। अब तेल के ऊपर हल्का सा आटा छिड़क दें। एक साइड से रोटी को प्लीट्स की तरह मोड़ना शुरू करें।

  5. 5

    दोनों तरफ प्लीट्स बनाते हुए एक साइड से दूसरी साइड तक जाएं जैसे कि आप चित्रों में देख सकते हैं। अब लंबी प्लीट्स वाले शेप में हमारी लोई है। अब चित्र के अनुसार प्लीट्स के एक साइड को हल्का हल्का अंदर की तरफ मोड़ते हुए दूसरे साइड तक जाएं।

  6. 6

    अब अंत में दोनों साइड को आपस में चिपका दें। अब फिर से हमारे पास प्लीट्स वाली एक लोई आ गई।

  7. 7

    अब फिर से आटा छिड़कते हुए परांठे की तरह बेल लें। ध्यान रखें पराठा ना तो पतला हो और ना ही बहुत मोटा। अब तवा गर्म कर सेंक लें।

  8. 8

    पराठा दोनों तरफ से सिंक जाए तो घी लगा कर और कलछी से दबा दबा कर कुरकुरा सुनहरा होने तक सेंक लें। गरमा गरम चोले, दाल मखनी या पनीर की डिश के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes