पनीर विद क्रीम मिक्स सब्जी (Paneer With Mix Cream Sabji Recipe In Hindi)

Neeta Poptani
Neeta Poptani @cook_26407908
Dhamtari Cg

मैंने आज मिक्स सब्जी बनाई ये सब्जी मेरे बेटे को बहुत पसंद है मै लॉक्डाउन के चलते समान नहीं ला पा रही थी थोड़ी मात्रा में सब सब्जियां रखी थी , मैंने सोचा इन सबको मिला के अच्छी मात्रा में सब के पुरतन सब्जी बन जाएगी बेटा भी खुश हो जाएगा और सब्जियों का भी सही यूज हो जाएगा

पनीर विद क्रीम मिक्स सब्जी (Paneer With Mix Cream Sabji Recipe In Hindi)

मैंने आज मिक्स सब्जी बनाई ये सब्जी मेरे बेटे को बहुत पसंद है मै लॉक्डाउन के चलते समान नहीं ला पा रही थी थोड़ी मात्रा में सब सब्जियां रखी थी , मैंने सोचा इन सबको मिला के अच्छी मात्रा में सब के पुरतन सब्जी बन जाएगी बेटा भी खुश हो जाएगा और सब्जियों का भी सही यूज हो जाएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/२ घंटा
4 लोगों के लिए
  1. 2उबला आलू
  2. 2शिमला मिर्च
  3. 100 ग्राम पनीर
  4. 1गाजर
  5. 2प्याज
  6. 1टमाटर
  7. 1 अदरक
  8. 5 लहसुन की कालिया
  9. 2हरी मिर्च
  10. आवश्यकतानुसार ऑयल
  11. स्वादानुसार नमक
  12. 1 चम्मच मिर्च
  13. 1/2 चम्मच हल्दी
  14. 1 चम्मच गरम मसाला
  15. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  16. 2 चम्मच क्रीम

कुकिंग निर्देश

1/२ घंटा
  1. 1

    प्याज लहसुन टमाटर अदरक सबको एक साथ उबाल ले।

  2. 2

    फिर कढ़ाई में ऑयल गर्म करके प्याज़ का मिश्रण भूंज के।

  3. 3

    सारे मसाले व क्रीम डाल कर 2 मिनट चलाए।

  4. 4

    उबले आलू व सरी सब्जियां पनीर कढ़ाई में डाल दे 1 कप पानी डाल कर ढक दें।

  5. 5

    अब गरम रोटी के साथ सर्व करें, सब्जी एक बाउल में डाल के उपर से क्रीम और धनिया पत्ती से सजाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta Poptani
Neeta Poptani @cook_26407908
पर
Dhamtari Cg
Mai house wife hu . cooking karna mujhe acha lagta hai , cooking k jariye Mai famous hona chahti hu .
और पढ़ें

Similar Recipes