लेफ्ट ओवर दाल का मेक ओवर स्नेक्स (Dal Make Over Snack Recipe In Hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
Patna

#left
आज मै बची हुई दाल मे थोड़ा मसाला, आलू और आटे को मिक्स करके इसे नया आदांज मे स्नैक्स का रुप दी हूँ और यह खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट लगा।

लेफ्ट ओवर दाल का मेक ओवर स्नेक्स (Dal Make Over Snack Recipe In Hindi)

#left
आज मै बची हुई दाल मे थोड़ा मसाला, आलू और आटे को मिक्स करके इसे नया आदांज मे स्नैक्स का रुप दी हूँ और यह खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट लगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपआटा
  2. 1/2 कपबचा हुआ दाल
  3. 6-7आलू
  4. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  7. 1/2 चम्मचभूना जीरा पाउडर
  8. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  9. 2हरी मिर्च
  10. 2 चम्मचधनिया पत्ती
  11. स्वादानुसार नमक
  12. आवश्यकतानुसार तलने के लिए रिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू और पानी को कुकर में डाल कर दो सिटी लगा ले ठंडा होने पर आलू को छिल कर मैश कर ले अब एक बाउल में आटा,नमक अजमाइन को दोनों हाथों से क्रश करके डाले और तीन से चार चम्मच तेल को डाल कर अच्छे से मिक्स करके दाल के साथ गूदं ले।

  2. 2

    अब गैस पर कढ़ाई चढ़ा कर दो चम्मच तेल डालें उसके बाद मैश आलू को डालकर दो मिनट तक भुन कर हल्दी पाउडर,मिर्ची पाउडर,धनिया पत्ती,जीरा पाउडर,गरम मसालानमक को डालकर एक मिनट तक भुनकर ठंडा होने दें अब आटे को एक बार फिर से अच्छे से मिक्स करके राउंड आकार में बड़ा सा बेल कर मैश आलू को डालकर चारों तरफ फैला दें।

  3. 3

    आप चित्र अनुसार रोल कर कर कट कर ले अब सबको दोनो हाथो से गोल शेप दे और फिर से गैस पर कढ़ाई चढ़ाकर तेल डालें और उसको अच्छे से गर्म होने दें गर्म होने के बाद गैस का आँच लो कर दें अब सबको डालकर उलट पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें।

  4. 4

    अब बची हुई दाल का लेफ्ट ओवर का मेक ओवर स्नैक्सतैयार है इसे चाय,तिखी, मिठी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
पर
Patna
mujhe new new recipes try karna bahut pasand hai
और पढ़ें

Similar Recipes