शुद्ध घी नवरात्रि स्पेशल

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#NAV :— दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं कि आज से मां दुर्गा का पावन पर्व नवरात्र शुरू हो चुका है, चारों ओर मां शेरावाली की जयकारा लगाया जा रहा है, मानव जैसे स्वयं मां दुर्गा हमारे बीच उपस्थित हैं। दोस्तों क्या आपको पत्ता है कि आश्विन मास में माता के 9 दिन फलाहार के प्रिय भोग, नैवेद्य अर्पित हम अनेक प्रकार से करते हैं जैसे की प्रथम दिन यानी आज का दिन मां को सबसे प्रिय फलाहार शुद्ध घी होता है जिसे भोग लगाने से निरोग दीर्घायु और शरीर में सुंदरता बनी रहती है। आज मैं प्रथम दिवस पर मां को शुद्ध घी घर पर बनाया हुआ भोग अर्पित की जिसकी रेसिपी मैं शेयर कर रही हूं पसंद है तो अपनी अमूल टिप्पणी अवश्य दें।

शुद्ध घी नवरात्रि स्पेशल

#NAV :— दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं कि आज से मां दुर्गा का पावन पर्व नवरात्र शुरू हो चुका है, चारों ओर मां शेरावाली की जयकारा लगाया जा रहा है, मानव जैसे स्वयं मां दुर्गा हमारे बीच उपस्थित हैं। दोस्तों क्या आपको पत्ता है कि आश्विन मास में माता के 9 दिन फलाहार के प्रिय भोग, नैवेद्य अर्पित हम अनेक प्रकार से करते हैं जैसे की प्रथम दिन यानी आज का दिन मां को सबसे प्रिय फलाहार शुद्ध घी होता है जिसे भोग लगाने से निरोग दीर्घायु और शरीर में सुंदरता बनी रहती है। आज मैं प्रथम दिवस पर मां को शुद्ध घी घर पर बनाया हुआ भोग अर्पित की जिसकी रेसिपी मैं शेयर कर रही हूं पसंद है तो अपनी अमूल टिप्पणी अवश्य दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
,********
  1. 1सप्ताह की मलाई जमी हुई

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मलाई में दही का जोरन डालकर जमने दें। जमने के बाद मिक्सी की जार में डाल कर ठंडा पानी डालें। अब 2 से 3 मिनट के लिए चला ले। मक्खन के ऊपर आते ही मिक्सी बंद कर दे।

  2. 2

    अब ठंडा पानी में मक्खन निकाल लें।अब दो से तीन बार पानी बदल कर मक्खन धो लें। ऐसा करने पर मक्खन से मठ्ठा का खट्टापन निकल जाता है।अब मक्खन को कराही में डालकर मिडीयम फ्लेम पर चलाएं।

  3. 3

    झाग खत्म होने तक चलाते रहे।अब हमारी घी बन कर तैयार हो गई है इसे ठंडा होने पर छान लें। और मां अंबे गौरी को भोग लगाएं।

  4. 4

    और किसी स्टील के डब्बे में रख कर स्टोर करें।इस घी से आप अनेक तरह की नैवेद्य बनाए और चावल,दाल और नर्म चपाती के साथ सर्व करें।(नोट):—इस घी का उपयोग औषधि के रूप में भी कर सकते हैं। जैसे मूंह में छालें होने पर एक चम्मच घी खाने और इफेक्टेड एरिया में लगाने से तुरंत आराम मिलता है और सूखी खांसी में इस घी में एक बारीक कटा हुआ प्याज़ को लाल होने तक भून कर दो चुटकी काली मिर्च पाउडर मिलाकर गर्म खाने से तुरंत राहत मिलती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes