कप केक ढोकला (cupcake dhokla recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#ebook2020
#state7
ढोकला गुजरात की फेमस डीश है।यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है साथ ही साथ हैल्दी भी होता है।

कप केक ढोकला (cupcake dhokla recipe in Hindi)

#ebook2020
#state7
ढोकला गुजरात की फेमस डीश है।यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है साथ ही साथ हैल्दी भी होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-30 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1 कपबेसन
  2. 2 चम्मचसूजी
  3. 1 चम्मचशुगर
  4. 1हरी मिर्ची बारीक कटी हुई
  5. आवश्यकतानुसारथोडा सा अदरक का पेस्ट
  6. 1/4 कपदही
  7. 2 चम्मचनींबूका रस
  8. स्वादनुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारफूड कलर थोडा सा
  10. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा या 1 टी स्पून ईनो
  11. आवश्यकतानुसारपानी एडजस्ट कन्सीस्टेसीं तक
  12. ढोकले के सिरप के लिए
  13. 1 चम्मचराई
  14. 1 कप+1/2 कप पानी
  15. 1 चम्मचशुगर
  16. कुछकरी पत्ते
  17. 3-4हरी मिर्ची लम्बाई में कटी हुई
  18. 1 चम्मचलेमन जूस
  19. 1-2चम्मचरिफाईडं ऑयल

कुकिंग निर्देश

20-30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन को छान लें ।अब इसमें सूजी, दही,अदरक,हरीमिर्ची, नमक,शुगर व दही डालें व मिक्स करें।अब थोडा-थोडा पानी मिलाएं व पेस्ट बना लें मिश्रण बहुत पतला भी नहीं होना चाहिए न ही एकदम गाढा। हल्का सा गाढा हो।

  2. 2

    अब बैटर को 5-7 मिनट तक फेटें ताकि मिश्रण फ्लफी व रिबन कन्सीस्टेसीं का हो जाए।अब बैटर में फूड कलर की कुछ बुदें मिक्स करें।आप चाहें तो 1/4 टी स्पून हल्दी भी डाल सकते हैं।।अब इसमें ईनो या बेकिंग पाउडर को थोडे से पानी के साथ बैटर में मिक्स करें व कप केक के मोल्डस में डालें व 15-20 मिनट के लिए भाप में पका लें।

  3. 3

    अब पैन में थोडा सा तेल लें । उसमें राई डालें व करीपत्ते व हरी मिर्ची डालें।अब शुगर व नींबूका रस व स्वादनुसार नमक डालें।

  4. 4

    अब मिश्रण को बोईल करें व थोडा ठंडा होने दें। फिर इसे कप ढोकले पर डालें।।हमारा ढोकला तैयार है।ईसे हरी चटनी के साथ सर्व करें।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes