स्पिनेच कॉर्न रिवोलि इन रेड सॉस (spinach corn ravioli in red sauce recipe in hindi) )

Surbhi Mathur
Surbhi Mathur @cooksur8878
गुरुग्राम

#GA4 #WEEK5 #ITALIAN रिवोलि एक पारम्परिक इटालीयन डिश है । इस डिश में घर में बना हुआ स्टफ़ड पास्ता बनाया जाता है और सॉस में डाला जाता है। इस डिश को हम 2 भाग में बनाएँगे।
1) स्टफ़ड रिवोलि बनाएँगे
2) रेड सॉस बनाएँगे

स्पिनेच कॉर्न रिवोलि इन रेड सॉस (spinach corn ravioli in red sauce recipe in hindi) )

#GA4 #WEEK5 #ITALIAN रिवोलि एक पारम्परिक इटालीयन डिश है । इस डिश में घर में बना हुआ स्टफ़ड पास्ता बनाया जाता है और सॉस में डाला जाता है। इस डिश को हम 2 भाग में बनाएँगे।
1) स्टफ़ड रिवोलि बनाएँगे
2) रेड सॉस बनाएँगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 30 minute
2 लोग
  1. स्टफ़्ड रिवोलि के लिए सामग्री-
  2. 1.5 कप मैदा
  3. 1/2 छोटा चम्मच मोयन के लिए
  4. 1 कपबारीक कटा पालक
  5. 1/5 कपकॉर्न उबला हुआ
  6. 1 चम्मचकद्दूकसचीज़
  7. स्वादानुसार नमक
  8. 1 चम्मचओरिगनो
  9. 1 चम्मचचिल्ली फ़्लेक्स
  10. 1/4 छोटा चम्मचलहसुन बारीक कटा
  11. 1/2 छोटा चम्मचप्याज़ कटा हुआ
  12. 1/2 छोटा चम्मचबटर सोटे करने के लिए
  13. रेड सॉस के लिए सामग्री -
  14. 2 बड़े टमाटर
  15. 1 छोटा चम्मचबटर
  16. 1/2प्याज़ बारीक कटा हुआ
  17. 4कली लहसुन की
  18. 1 छोटा चम्मचचिल्ली फ़्लेक्स
  19. स्वादानुसार नमक
  20. इटालीयन सीज़निंग स्वादानुसार
  21. 1 छोटा चम्मचओरिगेनो
  22. 1 छोटा चम्मचपिज़्ज़ा पड़ता सॉस या टोमेटो सॉस
  23. 1 छोटा चम्मचमेयोनीज सॉस

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 30 minute
  1. 1

    स्पिनेच कॉर्न रिवोलि बनाने की विधि। सबसे पहले मैदा लें उसमें थोड़ा बटर डाले और पानी डाल के मठरी के आटे की तरह गुँध लें ।10 मीनट के लिए ढक कर रखे।

  2. 2

    रिवोलि स्टफ़िंग के लिए एक पैन में बटर गरम करे. लहसुन, प्याज़ डाल कर पारदर्शी होने तक सोटे करे। अब उसमें बारीक कटी स्पिनेच और कॉर्न डाले थोड़ा पकाए। चिल्ली फ़्लेक्स, इटालीयन सीज़निंग और नमक स्वादनूसार डालें। गैस से नीचे उतार कर ठंडा होने पर कद्दूकसचीज़ मिक्स कर दें।

  3. 3

    रिवोलि बनाने के लिए मैदे की छोटी छोटी लोई बेलें और उसमें स्पिनेच-कॉर्न का मिश्रण भरे।पहले एक छोटी बेली हुई लोई में मिश्रण भरे और दूसरी बेली लोई उस पर रख कर दोनो को फ़ोर्क के प्रेशर से सील कर दें।

  4. 4

    आप रिवोलि चोकर या गोल किसी भी आकार की बना सकते हें।सील की रिवोलि को उबलते पानी में 4-5 मिनट के लिए डाल दें।

  5. 5

    तैय्यार रिवोलि को निकाल लें और ठंडे पानी से धो लें

  6. 6

    रेड सॉस के लिए टमाटर को ब्लांच करके छिलका उतार ले और मिक्सी में पीस ले। पैन में बटर गरम करे. लहसुन, प्याज़ डाल कर पारदर्शी रहने तक सोटे करे। चिल्ली फ़्लेक्स, इटालीयन सीज़निंग और नमक स्वादनूसार डाले

  7. 7

    थोड़ा पकने पर सॉस में टोमेटो सॉस/ पिज़्ज़ा पास्ता सॉस और मयोंनैसे सॉस डाल दें

  8. 8

    एक बेकिंग ट्रे लें बटर से ग्रीस कर लें । रिवोलि बिछाए, रेड सॉस डाले और ऊपर से कद्दूकसचीज़ डाल दें। चीज़ मेल्ट होने तक अवन में या माइक्रोवेव करें।

  9. 9

    सर्व करे गरम

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Surbhi Mathur
Surbhi Mathur @cooksur8878
पर
गुरुग्राम

Similar Recipes