मसाला दही बैंगन (Masala dahi baingan recipe in Hindi)

Ankita
Ankita @cook_26517608
Gaya, Bihar
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
2 लोग
  1. 4बैंगन(लंबी वाली बैंगन)
  2. 1 कटोरीदही
  3. 2प्याज
  4. 1 चम्मचलहसुन अदरक पेस्ट
  5. 1 चम्मच(हल्दी पाउडर, जीरा धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर)
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसार सरसो तेल

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    बैंगन को धो के लंबाई में काट लें । और हमेशा ताज़ा बैंगन ही लें। और बैंगन को तले जब तक या पक ना जाए।

  2. 2

    एक कढ़ाई में 3-4 चम्मच तेल डाल के गर्म करें। अब उसमे कटे प्याज़ डाले और सुनहरे होने तक भूनें।

  3. 3

    अब लहसुन अदरक पेस्ट डालें और भूनें। अब उसमे जीरा धनिया पाउडर,हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डाले और 1 मिनट तक भूनें। मसाला कों जलाने ना दे।

  4. 4

    गैस धीमी करे और दही डाले। मसलों का साथ अच्छे से पकी। अब 2 कटोरी पानी डाले और मसले को पकीए। और नमक स्वादानुसार डालें।

  5. 5

    5-10 मिनट तक पकएं। अच्छे से उबल आने दो। अब पके हुए बैंगन को डाले और 5 मिनट तक पकएं।

  6. 6

    अब दही बैंगन को एक कटोरी में निकले और ऊपर से थोड़ा धनिया पत्ते डाले। रोटी या चावल का साथ खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ankita
Ankita @cook_26517608
पर
Gaya, Bihar

Similar Recipes