सिंपल पौष्टिक थाली (Simple poshtik thali recipe in hindi)

Mukta Jain
Mukta Jain @11aa22

घर का बनी सिंपल पौष्टिक थाली, लौकी की सब्जी ,रोटी ,सोया मेथी की सब्जी और दही
#Gharelu
#post2

सिंपल पौष्टिक थाली (Simple poshtik thali recipe in hindi)

घर का बनी सिंपल पौष्टिक थाली, लौकी की सब्जी ,रोटी ,सोया मेथी की सब्जी और दही
#Gharelu
#post2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. सोया मेथी की सब्जी बनाने की विधि
  2. 1/2 किलोसोया मेथी
  3. 3-4आलू
  4. 8-10कलियां लहसुन
  5. 3-4हरी मिर्च
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1 चम्मचतेल
  8. लौकी की सब्जी बनाने के लिए
  9. 1लौकी
  10. 1-2टमाटर बारीक कटे
  11. 2हरी मिर्च
  12. 1 बड़ा चम्मचदेसी घी
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 चम्मच जीरा
  15. चुटकी भर हींग
  16. 1/4 चम्मचहल्दी
  17. 1 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सोयामेथी को धोकर साफ कर बारीक काट लें

  2. 2

    आलू को भी छोटे टुकड़ों में काट लें अभी कढ़ाई में तेल डाले उसमें लहसुन और हरी मिर्च डालकर 1 मिनट भूनें।

  3. 3

    सोया मेथी आलू डाल दे अब इसमें नमक डालकर अच्छे से चला कर ढककर पकने दें जब ये पक जाए तो आखिर में इसमें अमचूर पाउडर डाल दें हमारी सोया मेथी रेडी है

  4. 4

    लौकी की सब्जी बनाने के लिए कुकर में घी डालें फिर उसमें जीरा हींग हरी मिर्च डालें और फिर टमाटर डालकर गलने तक पकाएं अब इसमें नमक हल्दी पाउडर चाहे तो धनिया पाउडर भी डाल सकते हैं और बाद में लौकी धो कर डाल दे

  5. 5

    आवश्यकतानुसार पानी डालकर ढककर 2 से3 सिटी तक पकने दें जब यह पक जाए तो इसमें खटास के लिए नींबू का रस डाल दें हमारी लौकी की सब्जी तैयार है उसके रोटी और दही के साथ थाली तैयार करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukta Jain
Mukta Jain @11aa22
पर
I love to try new dishes
और पढ़ें

Similar Recipes