ककड़ी की स्टफ पूरी (Kakdi ki stuffed puri recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#GA4
#Week7
#Breakfast
#ककड़ी में मसाले डालकर स्वादिष्ट भरवा पूरी का नाश्ता बनाया है। सुबह के नाश्ते में ये नाश्ता सबको बहोत पसंद आयेगा।

ककड़ी की स्टफ पूरी (Kakdi ki stuffed puri recipe in Hindi)

#GA4
#Week7
#Breakfast
#ककड़ी में मसाले डालकर स्वादिष्ट भरवा पूरी का नाश्ता बनाया है। सुबह के नाश्ते में ये नाश्ता सबको बहोत पसंद आयेगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनिट
10 पूरी
  1. 1 और 1/2 कप मैदा
  2. 1 और 1/2 कप गेहूं का आटा
  3. 3 टीस्पूननमक
  4. 1 टीस्पूनअजवाइन
  5. 1/2 टीस्पूनकलौंजी
  6. 1और 1/2 टेबल स्पू न तेल
  7. तलने के लिए तेल
  8. स्टफिंग :
  9. 500 ग्रामककड़ी
  10. 1/2 कपप्याज बारीक कटा हुआ
  11. 1 टेबलस्पूनबारीक कटी हुई हरी मिर्च
  12. 1 टेबलस्पूनअदरक कद्दूकस करके
  13. 1 टेबलस्पूनलहसुन कुटा हुआ
  14. 1 और 1/2 टीस्पून नमक
  15. 1/4 टीस्पूनहल्दी
  16. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला
  18. 1 टीस्पूनअमचूर पाउडर
  19. 1/4 कपबेसन
  20. 2 टेबलस्पूनहरा धनिया
  21. 3 टेबलस्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

50 मिनिट
  1. 1

    ककड़ी को छील के कद्दूकस कर ले। अब इसे एक पतले कपड़े में डालकर निचोड़ लेे। ककड़ी का पानी फेंकना नहीं है।

  2. 2

    एक परात में आटा और मैदा लेे। उसमे नमक, अजवाइन, कलौंजी, 1 1/2 टेबल स्पून तेल डालकर अच्छे से मिला लें।

  3. 3

    अब ककड़ी के 1 कप पानी से आटा गूंध लें। इसे ढक के रखे।

  4. 4

    एक कड़ाई में 3 टेबल स्पून तेल गरम करने रखे। उसमे हींग, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन और प्याज़ डाल के थोड़ा भून लें।

  5. 5

    अब हल्दी, मिर्ची, गरम मसाला, नमक और अमचूर डाल के मिला लेे।

  6. 6

    अब बेसन डालके थोड़ा भून ले।

  7. 7

    अब ककड़ी डाल के गैस बंद कर ले। हरा धनिया डालकर मिला लें।

  8. 8

    अब गुंदे हुए आटे को मसाला के उसमे से छोटे बीस पेडे बना लेे।

  9. 9

    एक कड़ाई में तलने के लिए तेल गरम करने रखे।

  10. 10

    दो पेडे लेे के उसकी पूरी बेले। ककड़ी का मसाला रख के फैला लेे। उसपे दूसरी पूरी रख के किनारी से चिपका ले।

  11. 11

    अब गरम तेल में मध्यम आंच पे सुनहरी होने तक पूरी तल ले। गरम गरम पूरी ब्रेकफास्ट में सर्व करें।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes