सोया मेथी कि सब्ज़ी (Soya methi ki sabzi recipe in hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#Gharelu. हल्की हल्की ठंडी पड़ने लगी है।इस मौसम में ये सब्ज़ी खाना बहुत अच्छा लगता है।ये अपने आप में बहुत गुड़करी होती हैं।ये स्वादिष्ट के साथ ही साथ बहुत हेल्दी होती हैं।ये पेट के सूजन को कम करती हैं वजन कम करने में भी सहायक होती हैं।तो चलिए इसे बनाते है।

सोया मेथी कि सब्ज़ी (Soya methi ki sabzi recipe in hindi)

#Gharelu. हल्की हल्की ठंडी पड़ने लगी है।इस मौसम में ये सब्ज़ी खाना बहुत अच्छा लगता है।ये अपने आप में बहुत गुड़करी होती हैं।ये स्वादिष्ट के साथ ही साथ बहुत हेल्दी होती हैं।ये पेट के सूजन को कम करती हैं वजन कम करने में भी सहायक होती हैं।तो चलिए इसे बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
२ लोग
  1. 1/2 किलोसोया मेथी (बारीक कटी हुई)
  2. 2आलू (एक इंच साइज में कटा हुआ)
  3. 1 चमचमेथी
  4. 1 चमचजीरा
  5. 1/2 चमचहींग
  6. 1 चमचहल्दी पाउडर
  7. 3 चमचसरसो का तेल
  8. 1हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सोया मेथी को बारीक काट के धो लेगे ।ओर आलू को भी एक इंच साइज में काट के धो लेगे

  2. 2

    फिर एक कड़ाही में तेल डाल के गेस पर धीमी आंच पर चढ़ा देगे।जब तेल गरम हो जाए तब उसमें जीरा,हींग,मेथी ओर हरी मिर्च डाल के चटकने देगे फिर सोया मेथी ओर आलू डाल कर ओर नमक हल्दी डाल के सब को अच्छे से मिलाकर ३मिनट के लिए ढक देगे।

  3. 3

    ३मिनट बाद ढ़क्कन खोल के सब्ज़ी को ५ मिनट तक धीमी आंच पर भुन लेगे फिर गेस बंद कर देगे।इसे हम रोटी,पराठा के साथ सर्व करेगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes