छोले की सब्ज़ी (Chole ki sabzi recipe in Hindi)

Laxmi Chandra
Laxmi Chandra @cook_27003634

माय फेवरेट रेसेपी #SS

छोले की सब्ज़ी (Chole ki sabzi recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

माय फेवरेट रेसेपी #SS

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टा
6 लोग
  1. 250 ग्रामछोले
  2. 1'दालचीनी
  3. 1 चम्मचचायपत्ती
  4. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचमिर्ची पाउडर
  8. स्वादानुसारछोले मसाला
  9. स्वादानुसारइमली
  10. 1तेजपत्ता
  11. स्वादानुसारनमक
  12. स्वादानुसारअदरक औऱ लहसुन का पेस्ट
  13. 3प्याज
  14. 2टमाटर का पेस्ट
  15. 3-4काली मिर्च
  16. आवश्यकतानुसार तेल
  17. 2खड़ी लाल मिर्च
  18. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

1 घण्टा
  1. 1

    छोले को अच्छे से धो के उसमें एक दालचीनी का टुकड़ा डाल के रात भर भिगाय

  2. 2

    फिर चायपत्ती की 1 पोटली बनाकर छोले औऱ पोटली को कुकर मे डालकर उसमे 1 चम्मच नमक दाल दें औऱ 6 - 7 सिटी दिलवा दें

  3. 3

    सिटी खुलने के बाद पोटली को निकाल के फेक दें औऱ पानी को अलग करके 1 कड़ाही मे छोले को 1 चम्मच गरम तेल मे फ्राई करें (कुकर के पानी को कुकर मे ही रहने दें)

  4. 4

    फिर एक कड़ाही मे 3 चम्मच तेल डालकर उसके गरम होने के बाद उसमे तेजपत्ता डालकर खड़ी लाल मिर्च, दालचीनी, लौंग, लाची, काली मिर्च भी डाल दें

  5. 5

    उसके बाद उसमे 1 कटा हुआ प्याज़ डालें

  6. 6

    जब प्याज़ पक जाए तो उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डालें

  7. 7

    अदरक का पेस्ट पकने के बाद उसमे 1 चम्मच लाल मिर्ची पाउडर डालें औऱ फिर तुरंत उसमे प्याज़ का पेस्ट डालें (इससे मसाले का कलर अच्छा आता है)

  8. 8

    जब प्याज़ का पेस्ट तेल छोड़ने लगे तो उसमे टमाटर का पेस्ट डालें औऱ बाकि सूखे मसाले डालें औऱ नमक अपने स्वादानुसार डालें (याद रहे पानी मे भी नमक डल चूका है)

  9. 9

    फिर उसमे इमली का पेस्ट डालें औऱ मिक्स कर ले

  10. 10

    जब सारे मसाले पक जाए तो उसमे छोले मसाला डालदे फिर सब मसालों को मिलाने के बाद भुने हुए छोले को कड़ाही मे डाल दें औऱ अच्छे से मिक्स कर ले

  11. 11

    फिर 5 मिनट बाद उसमे कुकर का जो बचा पानी था उसे डाल दें (आप नया पानी भी डाल सकते है)

  12. 12

    उसके बाद उसे मिक्स करके 10 मिनट के लिए धक् दें (थोड़ी थोड़ी देर मे खोल के मिक्स करते रहे)

  13. 13

    फिर गैस को बंद करके छोले को एक कंटेनर मे खाली कर ले औऱ उसे धनिया पत्ती औऱ प्याज़ से गार्निश करें

  14. 14

    अब इसे गरमा गरम जीरा राइस औऱ पूड़ी के साथ सर्वे करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Laxmi Chandra
Laxmi Chandra @cook_27003634
पर

कमैंट्स

Similar Recipes