पुलाव (pulao recipe in Hindi)

Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
हैदराबाद

#Tyohar
जैसाकि हम सभी को मालूम है चावल एक फटाफट तैयार होने वाला व्यंजन है. इसको कई तरह से बनाया जा सकता है, सब्जी और मसाले डालकर तो कभी बिरयानी तो कभी पुलाव l
चावल में अच्छी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है जोकि शरीर को ऊर्जा देने का काम करता है. इस ऊर्जा की जरूरत शरीर के हर भाग को होती है. मस्त‍िष्क इसी ऊर्जा से शरीर का संचालन करता है. चावल से प्राप्त ऊर्जा उपापचय की क्रिया को भी नियमित रखता है

पुलाव (pulao recipe in Hindi)

#Tyohar
जैसाकि हम सभी को मालूम है चावल एक फटाफट तैयार होने वाला व्यंजन है. इसको कई तरह से बनाया जा सकता है, सब्जी और मसाले डालकर तो कभी बिरयानी तो कभी पुलाव l
चावल में अच्छी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है जोकि शरीर को ऊर्जा देने का काम करता है. इस ऊर्जा की जरूरत शरीर के हर भाग को होती है. मस्त‍िष्क इसी ऊर्जा से शरीर का संचालन करता है. चावल से प्राप्त ऊर्जा उपापचय की क्रिया को भी नियमित रखता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 15 मिनट
3 लोग
  1. 2 कपबासमती चावल
  2. 4 कपपानी
  3. 1 चम्मचचीनी
  4. आवश्यकतानुसारखारा गरम मसाला
  5. 50 ग्रामड्राई फ्रूट्स
  6. 4 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

10 से 15 मिनट
  1. 1

    चावल को धोकर 30मिनट पानी फुला ले

  2. 2

    प्रेसर कुकर मै 4चम्मच घी डाले उसमे खारा मसाला और ड्राई फ्रूट्स रोस्ट करे फिर चावल को डाले और 3मिनट फ्राई करे

  3. 3

    फिर पानी और चीनी डालकर मिला दे ढक्क्न लगा कर तेज़ आंच पर 2सिटी लगा दे.

  4. 4

    ज़ब कुकर का गैस निकाल जाये तब इसे पालक पनीर, दाल मखनी या तरका के साथ सर्व करे

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
पर
हैदराबाद
मुझे खाने से ज्यादा खाना बनाना , नये नये रेसिपी सीखना औऱ बनाना बहुत पसंद है l 🤗😘🤗
और पढ़ें

Similar Recipes