मोदक (modak recipe in Hindi)

Maya Ghuse
Maya Ghuse @maya3636
शेयर कीजिए

सामग्री

30मी.
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीचावल आटा
  2. 3 चम्मचघी
  3. 1/2 कटोरीखोपरा किस
  4. 1/2 कटोरी गूड
  5. 4 चम्मचभूना तील का पाउडर
  6. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 1 चूटकी भर जायफल पाउडर
  8. 2 चम्मचपाउडर शक्कर

कुकिंग निर्देश

30मी.
  1. 1

    पैनमें 1 कटोरी पानी ऊबालकर उसमे घी डालिए

  2. 2

    अब थोडा थोडा चावल का आटा डालकर मिक्स किजीए,5मी.ढककर पकाइए गैस बंद करके थोडा ठंडा होने दिजिए

  3. 3

    अब एक बॉउलमें भूनी हूई तील पाउडर, खोपरा किस, पीसी हूई शक्कर, गूड, इलायची पाउडर, जायफल पाउडर मिक्स किजीए ये मोदकमें स्टफ करना है

  4. 4

    गूनगूना चावल का पका हूआ आटा अच्छी तरह मसाला लिजिए, मोदक बनाने का साचा लेकर उसे घी लगाकर ग्रीस करे

  5. 5

    अब चावल का आटा साचेमें डालकर बीचमें जगह बनाकर उसमे तील-गुड का स्टफिंग डालिए,अब उसके ऊपर पका हूआ चावल आटा लगाकर बंद किजिए

  6. 6

    छालनी को घी लगाकर उसमें बने हूए मोदक रखकर छलनी को एक पानी से भरे बॉऊल के उपर रखकर 5मी. स्टीम किजिए और निकालकर सर्व्ह किजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Maya Ghuse
Maya Ghuse @maya3636
पर

Similar Recipes