राम पुलाव (ram pulao recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#RJR
#MIC
#week2
#besan
राम पुलाव या गट्टे का पुलाव राजस्थान की प्रसिद्ध रेसिपी है. यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है. इसे आप किसी भी अवसर पर बना सकते हैं.

राम पुलाव (ram pulao recipe in Hindi)

#RJR
#MIC
#week2
#besan
राम पुलाव या गट्टे का पुलाव राजस्थान की प्रसिद्ध रेसिपी है. यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है. इसे आप किसी भी अवसर पर बना सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सर्विंग
  1. गट्टों के लिए -
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 1/2 चम्मच तेल
  4. 1/ 4 चम्मच नमक
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1/4चम्मच जीरा
  7. 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  9. आवश्यकतानुसारपानी
  10. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  11. पुलाव के लिए -
  12. 1 कपबासमती चावल
  13. 1+1/2कप पानी
  14. 1 चम्मचघी
  15. 1 चम्मचजीरा
  16. 1तेज पत्ता
  17. 2लौंग
  18. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  19. 1इलाइची
  20. 4काली मिर्च
  21. 7-8काजू
  22. 8-9किशमिश
  23. 1/4 कपहरी मटर
  24. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  25. 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  26. 1/8 चम्मच गरम मसाला
  27. स्वाद के अनुसारनमक
  28. आवश्यकतानुसारकटी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    बेसन में सभी मसाले और तेल मिला लें और पानी डालकर कड़ा गूंध लें. इसके पतले रोल बना लें.

  2. 2

    एक पैन में पानी गर्म करे, उबाल आने पर रोल पानी में डालें. जब रोल ऊपर तलने लगे तब समझ लें ये पाक गए हैं. इन्हें निकाल लें और टुकड़ों में काट लें.

  3. 3

    कड़ाही में तेल गर्म करे और गट्टों को करारे और सुनहरे होने तक तल लें और निकाल लें.

  4. 4

    बासमती चावल को 30 मिनट के लिए भिगो दें और 1+1/2 कप पानी के साथ कुकर में 1 सीटी आने तक पका लें. भाप निकल जाने पर एक प्लेट में निकाल लें.

  5. 5

    राम पुलाव की अन्य सामग्री ले लें.

  6. 6

    कड़ाही में घी गर्म करें, उसमें जीरा, तेज पत्ता, इलाइची, लौंग, काली मिर्च और दालचीनी डालें. तड़कने पर काजू डालें और गोल्डन कर लें.

  7. 7

    अब किशमिश डालें और सौते करे. अब मटर और मसाले डालकर कुछ देर पकाएं.

  8. 8

    अब गट्टे डालें और मसालों के साथ मिक्स करें. अब चावल डालें.

  9. 9

    चावलों को मसालों के साथ अच्छी तरह मिक्स करें. आखिर में हरी धनिया मिलाएं.

  10. 10

    लीजिये राजस्थानी गट्टा पुलाव यानि राम पुलाव तैयार है.

  11. 11

    मैंने इसे सर्व किया है बूंदी प्याज़ के रायते के साथ.

  12. 12

    आप भी बनाइये और एन्जॉय कीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes