शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 40 मिनट
  1. 300 ग्राममैदा
  2. 150 ग्रामघी
  3. 1 चुटकी नमक
  4. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  5. 500 ग्राम चीनी
  6. 1 बूँदेपीला खाने वाले रंग
  7. 4 हरी इलायची के बीज

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा में नमक ओर बेकिंग पाउडर डालकर छानते है उसके बाद घी को मिलते है घी को मिलते टाइम ध्यान रखना है आटे को ज़ोर से नहीं रगड़ना है आते में थोड़ा थोड़ा पानी डालकर उसको गुथना नहीं है सिर्फ़ मिलाना है

  2. 2

    फिर हम उस नरम आटे के हलके हाथों से छोटी बॉल बनाते है हाथ से थोड़ा दबाकर उसमें उँगली से बीच में एक गोल छेद करते है ऐसा करने से बालू शाही अंदर तक सिक जाते है

  3. 3

    अब बालू शाही को हलके गरम घी में डालते है उसको TN तक नहीं चलाते है जीतके बालू शाही खुद सिक कर ऊपर नहीं आती दूसरी साइड में हम एक तार के चसनी बनाते है अब उसमें गोल्डन सिकी बालू शाही को चाशनी में 5 मिनट तक उलट पलट करते है फिर उनको 5 मिनट बाद बाहर निकलते है इस प्रकार बालू शाही को बनाते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes