सूजी की चटपटी इडली फ्राई

Mamta Goyal
Mamta Goyal @cook_26052928

#Flour1
हमारे घर में सबको सूजी की इडली बहुत पसंद है"|

सूजी की चटपटी इडली फ्राई

#Flour1
हमारे घर में सबको सूजी की इडली बहुत पसंद है"|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30,40 मिनट
6 लोग
  1. 400 ग्राम सूजी
  2. 200 ग्राम दही
  3. 100 ग्रामदूध
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 2प्याज कटे हुए
  6. 2शिमला मिर्च कटी हुई
  7. 1गाजर कटी हुई
  8. 2टमाटर कटे हुए
  9. 1लाल शिमला मिर्च कटी हुई
  10. आवश्यकतानुसार हरी मिर्च हरा धनिया कटा हुआ
  11. 1 छोटी चम्मचराई
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 5-6करी पत्ता
  14. 1 चम्मचसोया सॉस
  15. 1 चम्मचटमाटर सॉस
  16. 1/2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  17. 1 बड़ा चम्मचकुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

30,40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी में दही, दूध नमक व आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर एक घोल तैयार करेंगे और 10 मिनट के लिए रख देंगे घोल ज्यादा गाढ़ा या ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए|

  2. 2

    आप सभी सब्जियों को अपनी मनपसंद शेप में काट लेंगे इडली के लिए इडली स्टैंड में पानी गरम करने के लिए रखेंगे तथा स्टैंड को थोड़ा सा घी से गिरीश कर लेंगे और इटली के घोल में इनॉमिक्स करेंगे अब हम फटाफट इडली के घोल को सांचे में डालेंगे और उबलते हुए पानी में स्टैंड रखेंगे स्टैंड को ऊपर से ढक देंगे गैस को धीरे कर देंगे 7:08 मिनट में हमारी इडली पक कर तैयार हो जाएगी अब हम थोड़ी देर ठंडा करके सांचे से बाहर निकाल लेंगे किसी चाकू या चम्मच की सहायता से हमारी फूली फूली तैयार है अब हम इडली को फ्राई करेंगे|

  3. 3

    कढ़ाई में एक चम्मच कुकिंग ऑयल डालेंगे उसमें राई हींग करी पत्ता तथा प्यार डालकर भूलेंगे प्याज़ भूल जाने के बाद दोनों तरह की शिमला मिर्च गाजर और टमाटर हरी मिर्च अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भूलेंगे तथा सभी सूखे मसाले डालेंगे जब मसाले अच्छी तरह भूल जाएंगे तो हम उस में इडली को काटकर डालेंगे|

  4. 4
  5. 5

    मसाले में इडली डालने के बाद सोया सॉस व टमाटर सॉस कटा हुआ धनिया डालकर मिलाएंगे 5 मिनट तक धीरे गैस पर इडली को भूनेगे तैयार है हमारी गरमा गरम क्रिस्पी करारी सूजी की चटपटी इडली फ्राई| आप फ्राई इडली में मनपसंद कोई भी सब्जी डाल सकते हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Goyal
Mamta Goyal @cook_26052928
पर

Similar Recipes