बेसन की कढ़ी/करी तड़का (Besan ki kadhi/curry Tadka recipe in hin

Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
Bhilwara(Raj.)

#rasoi
#Bsc
नमस्ते आप सब कैसे हो आज मैंने कढ़ी बनाई है ,जिसकी रेसिपी आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूं ,यह विधि सासू जी से सीखी है मैंने🤗 मेरे परिवार के सदस्यों और मेरे हस्बैंड के सभी मित्रों जिन्होंने यह कढ़ी पहले खाई थी और आज अगर वह मेरे हाथ की खाते हैं तो बहुत तारीफ करते हैं और बोलते हैं,बिलकुल आंटी जी के हाथ का ही स्वाद है ,मुझे बहुत खुशी होती है यह सब सुनकर (हमारे यहां पर कढ़ी थोड़ी खट्टी खाते हैं, अगर दही या छाछ खट्टी हो तो कोई दिक्कत नहीं है और अगर ताजा छाछ हो तो 1/4 छोटी चम्मच टाटरी मतलब साइट्रिक एसिड डालती हूं)
इसी कढ़ी से जुड़ी एक रोचक बात में आप लोगों के साथ शेयर करना चाहती हूं, मेरी बेटी जो अभी 10 वर्ष की है, जब वह 3 साल की थी, तब यह कढ़ी नहीं खाती थी, फिर उसे छानकर खिलाई तो वह बहुत अच्छे से खाना खाने लग गई इससे,👌 फिर एक दिन मेरे हस्बैंड ने वह छनी हुई कढ़ी टेस्ट की तो उनको भी बहुत ही स्वादिष्ट लगी,(क्योंकि रात का खाना दोनों पापा-बेटी एक साथ ही खाते हैं और मोस्टली मेरे हसबैंड अपने हाथ से ही बिटिया को खाना खिलाते हैं आज भी) ,तब से दोनों पापा और बेटी यह कढ़ी छानकर खाते हैं, ऊपर से थोड़ा सा हरा धनिया डालते हैं👌 अब कढ़ी छान कर खाते हैं, तो मैं इसमें पकौड़ी नहीं डालती हूं, दूसरी बात दाना मेथी, सौंफ और आंखा धनिया को फर्स्ट तड़के में डालने के बाद में कम से कम आधे घंटे तक धीमी आंच पर कड़ी को उबालती हूं, तो इन सभी मसालों का पूरा स्वाद इसमें आ जाता है अब मुझे मालूम है कि कढ़ी को छानकर ही खाएंगे तो मैं यह तीनों मसाले थोड़ी ज्यादा मात्रा में डालने लग गई

बेसन की कढ़ी/करी तड़का (Besan ki kadhi/curry Tadka recipe in hin

#rasoi
#Bsc
नमस्ते आप सब कैसे हो आज मैंने कढ़ी बनाई है ,जिसकी रेसिपी आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूं ,यह विधि सासू जी से सीखी है मैंने🤗 मेरे परिवार के सदस्यों और मेरे हस्बैंड के सभी मित्रों जिन्होंने यह कढ़ी पहले खाई थी और आज अगर वह मेरे हाथ की खाते हैं तो बहुत तारीफ करते हैं और बोलते हैं,बिलकुल आंटी जी के हाथ का ही स्वाद है ,मुझे बहुत खुशी होती है यह सब सुनकर (हमारे यहां पर कढ़ी थोड़ी खट्टी खाते हैं, अगर दही या छाछ खट्टी हो तो कोई दिक्कत नहीं है और अगर ताजा छाछ हो तो 1/4 छोटी चम्मच टाटरी मतलब साइट्रिक एसिड डालती हूं)
इसी कढ़ी से जुड़ी एक रोचक बात में आप लोगों के साथ शेयर करना चाहती हूं, मेरी बेटी जो अभी 10 वर्ष की है, जब वह 3 साल की थी, तब यह कढ़ी नहीं खाती थी, फिर उसे छानकर खिलाई तो वह बहुत अच्छे से खाना खाने लग गई इससे,👌 फिर एक दिन मेरे हस्बैंड ने वह छनी हुई कढ़ी टेस्ट की तो उनको भी बहुत ही स्वादिष्ट लगी,(क्योंकि रात का खाना दोनों पापा-बेटी एक साथ ही खाते हैं और मोस्टली मेरे हसबैंड अपने हाथ से ही बिटिया को खाना खिलाते हैं आज भी) ,तब से दोनों पापा और बेटी यह कढ़ी छानकर खाते हैं, ऊपर से थोड़ा सा हरा धनिया डालते हैं👌 अब कढ़ी छान कर खाते हैं, तो मैं इसमें पकौड़ी नहीं डालती हूं, दूसरी बात दाना मेथी, सौंफ और आंखा धनिया को फर्स्ट तड़के में डालने के बाद में कम से कम आधे घंटे तक धीमी आंच पर कड़ी को उबालती हूं, तो इन सभी मसालों का पूरा स्वाद इसमें आ जाता है अब मुझे मालूम है कि कढ़ी को छानकर ही खाएंगे तो मैं यह तीनों मसाले थोड़ी ज्यादा मात्रा में डालने लग गई

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4-5सर्विंग्स
  1. 1 किलोछाछ
  2. 4 छोटी चम्मचबेसन
  3. 1 चम्मचदाना मेथी
  4. 1 चम्मचआखा धनिया
  5. 1 चम्मचसौंफ
  6. 1/2 चम्मचराई
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1/4 चम्मचहींग
  9. 10-15करी पत्ते
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 2-3हरी मिर्च
  13. 1/4 चम्मचटाटरी(साइट्रिक एसिड)
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 2 चम्मचधनिया
  16. 2-3 चम्मचतेल तड़के के लिए
  17. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले 1 किलो छाछ लेंगे, उसमें 4 छोटी चम्मच बेसन डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे, अब इसमें चुटकी भर हींग, हल्दी,धनिया पाउडर और नमक स्वादानुसार डालेंगे और इन्हें भी अच्छे से मिलाएंगे,इसमें कटी हुई बारीक हरी मिर्च भी डाल देंगे

  2. 2

    तड़का पैन में दो चम्मच तेल गर्म करेंगे, इसमें दानामेथी, साबुत धनिया, सौंफ और करी पत्ते का तड़का लगायेंगे, इस तड़के को छाछ और बेसन के घोल में डालेंगे

  3. 3

    अब हम इस को लगातार चम्मच से हिलाते हुए तेज आंच पर पर उबाल आने तक पकाएंगे, उबाल आने के बाद में आंच को धीमी कर देंगे, इसमें जो दाना मेथी डाली है वह बिल्कुल सोफ्ट हो जाती है तब तक मैं इसको पकाती हूं,इससे दाना मेथी सौंफ और धनिया का बहुत अच्छा स्वाद कड़ी में घुल जाता है

  4. 4

    अब इसमें इस समय मे सेकंड तड़का और लगाती हूं, एक चम्मच तेल तड़का पैन में गर्म करती हूं, इसमें हींग, राई, जीरे का तड़का लगाकर आधी चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालते ही इस तड़के को तैयार कड़ी के ऊपर डाल दें और हरे धनिए से सजाकर परोसेंतैयार है स्वादिष्ट स्वास्थ्यवर्धक राजस्थानी बेसन की कढ़ी/कड़ी/करी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
पर
Bhilwara(Raj.)
l ❤ cooking .
और पढ़ें

Similar Recipes