मूली के पत्तों के पकौड़े (mooli ke patto ke pakode recipe in Hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#Winter2
मूली के पत्तों मे कच्चे आलू के लच्छे को अच्छे से धो कर (जिससे स्टार्च निकल जाएँ ) मिक्स करके बना हुँआ पकौड़ा है. हर हरी सब्जियों की तरह इसके भी बहुत फायदे हैं इसलिए यह इस तरीके से बना है कि बच्चे भी पसंद करे.

मूली के पत्तों के पकौड़े (mooli ke patto ke pakode recipe in Hindi)

#Winter2
मूली के पत्तों मे कच्चे आलू के लच्छे को अच्छे से धो कर (जिससे स्टार्च निकल जाएँ ) मिक्स करके बना हुँआ पकौड़ा है. हर हरी सब्जियों की तरह इसके भी बहुत फायदे हैं इसलिए यह इस तरीके से बना है कि बच्चे भी पसंद करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

12-13 पीस
  1. 5मूली के पत्ते
  2. 2मिडियम साइज आलू
  3. 1 कप बेसन
  4. 1 चम्मचचावल का आटा
  5. 1/2 चम्मचसौंफ
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचया स्वादानुसार मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 2चुटकीहींग
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पत्तों को अच्छे से साफ करके उसे छोटे छोटे टुकड़े मे काट ले. आलू को छिलकर धो कर घिस (कद्दूकस) ले. फिर घिसे हुँए आलू को एक बड़े छलनी मे रखे और उसे नल के नीचे अच्छे से धो ले. तब तक धोते रहे जब तक सफेद पानी (स्टार्च) निकालना बन्द न हो. फिर हाथ से उसका पानी निचोड़ कर जिस बरतन मे कटे पत्ते रखे है, उसमें रख दें. तेल छोड़ कर सभी चिज डाल दे.

  2. 2

    उसे अच्छे से मिक्स करें. मिक्स करने के बाद उसकी मात्रा करीब आधी हो जाएगी. कड़ाही गर्म करें और उसमें तलने के लिए आधी कड़ाही से थोड़ा कम तेल डाल दें. तेल जब गर्म हो जाएँ तो थोड़ा सा बैटर ले और उसे गोल शेप दे दे. साइज एक नींबू जितना रखे या उससें छोटा. कड़ाही में जितने पीस आ पाएँ उतना डाल दे. करीब दो मिनट उसे उसी तरह तलने दे.फिर उसे धीरे से हल्के से पलटे.

  3. 3

    जब पकौड़े सब तरफ से लाल हो जाएँ तो कड़ाही से निकाल लें. ध्यान रहे कि साथ मे तेल न निकले इसलिए झंझरे मे उठा कर साइड मे या ऊपर की तरफ थोड़ी देर रखे फिर उसे हटाएँ.

  4. 4

    सभी पकौड़ो को पेपर नैपकिन या पेपर किचन टाँवेल बिछे प्लेट में रख दे. बाकी बचे बैटर से भी इसी तरह पकौड़े बना ले. इसे गर्म गर्म किसी चटनी या सॉस के साथ र्सव करें. यहाँ प्लेट में टोमाटोसौस और खजूर इमली की चटनी है.

  5. 5

    #नोट-- आप इसमें आलू की जगह प्याज़ भी बारीक काट कर डाल सकती हे. हरी मिर्च या अपने पसंद से कोई और मसाले भी डाल सकती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes