चिली गर्लिक मशरूम(Chilli garlic mushroom recipe in Hindi)

Mumal Mathur
Mumal Mathur @cook_mumal10
jaipur

#GA4 #week13 #mushroom
इम्यूनिटी से भरपूर, जिंक और विटामिन से भरपूर मुशरूम कि ये रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है|

चिली गर्लिक मशरूम(Chilli garlic mushroom recipe in Hindi)

#GA4 #week13 #mushroom
इम्यूनिटी से भरपूर, जिंक और विटामिन से भरपूर मुशरूम कि ये रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्राममुशरूम
  2. 2 टेबल स्पूनमैदा
  3. 2 टेबल स्पूनकॉर्नफ़्लोर
  4. 2मीडियम साइज प्याज़ गोल कटे
  5. 1.5 छोटा चम्मचटोमेटो सॉस
  6. 1 छोटा चम्मचसोया सॉस
  7. 1.5 छोटा चम्मचसिरका
  8. 1.5 छोटा चम्मचचिली सॉस
  9. आवश्यकतानुसारथोड़े हरा प्याज
  10. 1शिमला मिर्च
  11. 1/2 टीस्पूनजिंजर गर्लिक पेस्ट
  12. 1/2 छोटा चम्मचबारीक कटा लहसुन
  13. 1/2 छोटा चम्मचबारीक कटा अदरक
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. स्वाद अनुसारकाली मिर्च पाउडर
  16. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैने मुशरूम को काटके बहुत अच्छे से गरम पानी से वाश किया, काफी मिट्टी होती है तो हम मुशरूम को 2-3 बार पानी से साफ धोना है, अब एक बॉल में मैदा, कॉर्नफ़्लोर, नमक, काली मिर्च पाउडर और लहसूँ अदरक का पेस्ट और थोड़ा पानी डालके थीक बैटर बनाया उसमे मुशरूम को अच्छे से मिक्स करा|

  2. 2

    अब कढ़ाई मे तेल गरम किया तलने के लिए, तेल अच्छा गरम होजाए फिर इसमे मेरिनेट किया हुआ मुशरूम एक एक करके डाले और सुनहरा होने तक फ्राई करे मीडियम आच पर|

  3. 3

    हल्के गुलाबी होजाए तब टिशू पेपर पे निकाल ले,अब दूसरी कढ़ाई मे 2 चम्मच तेल डाले, तेल गरम होजाए तब इसमे बारीक कटा लहसूँ डाले लहसूँ हल्का भूरा होजाए तब इसमे लाल प्याज, हरे प्याज़ डालके 2 मिनट पकाए फिर शिमला मिर्च डालके 1 मिनट पकाए|

  4. 4

    अब टोमेटो सॉस, चिली सॉस, वीनेगर, सोया सॉस, थोड़ा नमक, पीसी काली मिर्च डालके मिक्स करे सब अच्छे से पक जाए फिर इसमें तला हुआ मुशरूम डालके सब अच्छे से मिक्स कर ले|

  5. 5

    अब 1 चम्मच कॉर्नफ़्लोर को 1 चम्मच पानी में घोल के डालदे 2 मिनट धक कर पकाए|

  6. 6

    हरे प्याज़ ऊपर से डालके गरमा गरम सर्व करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mumal Mathur
Mumal Mathur @cook_mumal10
पर
jaipur

Similar Recipes