मेथी मटर मलाई (Methi matar malai recipe in hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

हल्की ठंड शुरू होने के साथ बाजार मे ताजी मेथी मिलने लग गई है, मेथी दो तरह की मिलती है। छोटे पत्तों वाली और बड़े पत्तों वाली। अपेक्षाकृत थोड़े छोटे पत्ते वाली मेथी में बड़े पत्ते वाली मेथी से अधिक महक और स्वाद होता है।

#WS

मेथी मटर मलाई (Methi matar malai recipe in hindi)

हल्की ठंड शुरू होने के साथ बाजार मे ताजी मेथी मिलने लग गई है, मेथी दो तरह की मिलती है। छोटे पत्तों वाली और बड़े पत्तों वाली। अपेक्षाकृत थोड़े छोटे पत्ते वाली मेथी में बड़े पत्ते वाली मेथी से अधिक महक और स्वाद होता है।

#WS

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4+
  1. 1 कपहरी मेथी बारीक कटी हुई
  2. 1/2 कपहरे मटर के दाने
  3. 1/2 कपक्रीम
  4. 2 बड़ा चम्मचतेल
  5. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  6. 3टमाटर
  7. 1 इंच टुकड़ाअदरक
  8. 1-2हरी मिर्च
  9. 12काजू
  10. 1/2 चम्मचचीनी
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/2 चम्मचजीरा
  15. 1 पिंचहींग
  16. 1/2 इंच टुकड़ादाल चीनी
  17. 3-4काली मिर्च
  18. 1बड़ीइलायची
  19. 2लौंग
  20. 1तेजपत्ता

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    मेथी से पत्तिया तोड़ कर 2 बार साफ पानी से
    धोकर बारीक काट लेंगें।हरे ताजा मटर के दाने
    धो लेंगें। अब टमाटर,प्याज, हरी मिर्च, अदरक
    और काजू डालकर बारीक पीस लेंगें । अब एक
    बर्तन में आधा कप पानी कतरी हुई मेथी और
    मटर के दाने डाल कर गैस पर उबलने रखकर
    उबाल आने के बाद 5 मिनिट धीमी गैस पर मटर
    के दाने नरम होने तक पका लेंगें।

  2. 2

    अब पैन में तेल गरम करके हींग,जीरा, तेजपत्ता,
    दालचीनी, कालीमिर्च, लौंग, बड़ी इलायची और
    लाल साबुत मिर्च डालकर मध्यम आँच पर भून
    लेंगें। अब टमाटर का पेस्ट डालकर भून लेंगे।
    अब क्रीम डालकर 2 मिनट तक भून लेंगें।

  3. 3

    अब धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और
    नमक डाल कर भून लेंगें। अब उबले हुए मटर
    और मेथी डालकर मिलायेंगे।

  4. 4

    अब चीनी डालकर मिलायेंगे।सब्जी को जितना
    गाढ़ा या पतला रखना चाहते है उसके अनुसार
    पानी डालकर एक उबाल आने तक पकायेंगे।

  5. 5

    मेथी मटर मलाई तैयार है।अब सब्जी को बाउल
    में निकाल लेंगें।

  6. 6

    गरमा गरम मेथी मटर मलाई की सब्जी को नान,
    चपाती, परांठे या चावल किसी के साथ परोसिये
    और खाइये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes