गुड़ मूंगफली की चिक्की(Gud moongfali ki chikki recipe in Hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

#GA4 #week15
सर्दियों में गुड़ और मूंगफली खानी चाहिए ये स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है आप किसी भी रूप में खायें तो चिलिए बनाते हैं गुड़ मूंगफली की सौंफ वाली चिक्की गुड़

गुड़ मूंगफली की चिक्की(Gud moongfali ki chikki recipe in Hindi)

#GA4 #week15
सर्दियों में गुड़ और मूंगफली खानी चाहिए ये स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है आप किसी भी रूप में खायें तो चिलिए बनाते हैं गुड़ मूंगफली की सौंफ वाली चिक्की गुड़

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्राममूंगफली
  2. 150 ग्रामगुड़
  3. 1 चम्मचघी
  4. 1 चम्मचसौंफ

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम मूंगफली को भून लेगें इसके लिए गैस ऑन करेंगे पैन चढायें आंच मिडीम मूंगफली पैन में डाल दें और उसे भूनें उसे चलाते रहें पांच से सात मिनट लगेगी और भून के तैयार हो जायगा इसे किसी पेलेट में निकाल लें और ठंडा होने दें ठंडा होने के बाद हाथो से रगड़ के छिलका निकाल लें । उसके बाद मूंगफली के दानों को किसी भारी चीज़ से रगडें जिससे वह दो भाग हो जाए मतलब मूंगफली के दाने टूट के दो टुकड़े हो जाए इससे चिक्की पतली बनेगी उसके बाद फिर से गैस ऑन करें वही पैन फिर से चढा दें|

  2. 2

    ओर जो गुड़ आपने लिया है उसे तोड़कर पैन में डालें साथ मे दो चम्मच पानी भी डाल दें आंच हमेशा कम ही रखें अब गुड़ को चलाते रहें साथ में एक कटोरी में पानी रख लें । जब गुड़ मेल्ट होकर झाग आने लगे तो चम्मच से गुड़ का पाग एक दो बूँदपानी वाली कटोरी में गिरायें फिर उंगली से पानी वाला गुड़ देखें क्या वो गोली जैसा हो जा रहा नही तो फिर से चलाते रहें फिर दो मिनट बाद ये पोरोसेस फिर से करें मतलब पानी मे जो आप गुड़ के सिरप गिरायेगीं वो बिल्कुल गोली जैसी होनी चाहिये और वो गोली फेंकने से आवाज होनी चाहिए|

  3. 3

    मतलब बिल्कुल क्रंची यही चीज़ मेन देखनी है जब गुड़ का पाग अच्छा होगा तभी चिक्की क्रंची होंगे अब एक चम्मच घी डाल दें इससे चिक्की में कलर ओर टेस्ट बहुत अच्छा आएगा ये सब पोरोसेस थोड़ा जल्दी जल्दी करें अब मूंगफली के दाने डाल दें इसे हिलाते रहें इधर चकले या किचन काउंटर पर घी या तेल लगा लें और बेलन पर भी तेल लगायें अब तेल लगे हुए जगह पर ये मिश्रण डाल दें और बेलन से पतला करें उसके बाद एक ढक्कन या टिफिन से गोल गोल दबा कर काट लें ऊपर थोड़ी सी सौंफ डालकर दबा दें|

  4. 4

    दस मिनट तक इसी तरह रहने दें दस मिनट के बाद किसी चाकु या बच्चों की इस्केल से निकालें ।

  5. 5

    ये देखने के साथ साथ खाने में भी बहुत ही अच्छा लगता है और सौंफ का टेस्ट आने से ओर भी अच्छा लगता है जिस तरह चित्र में दिखाया गया है आप सब भी अइसा ही करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes