चॉकलेट सूजी केक (Chocolate suji cake recipe in Hindi)

Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश

#2021
नमस्कार, आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाला नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय और निरोगमय हो ईश्वर से यही कामना है। नए वर्ष का स्वागत कुछ मीठे से हो जाए।नए वर्ष के स्वागत के लिए मैंने बनाया है चॉकलेट सूजी केक जो खाने में स्वादिष्ट तो है ही साथ ही सेहतमंद भी है, क्योंकि सूजी को हम किसी भी प्रकार से खाएं यह हमेशा सेहतमंद ही होता है और पौष्टिक होता है। इस केक को बनाने में मैंने बहुत कम सामग्री का इस्तेमाल किया है। इसे बनाना बहुत आसान है और यह बहुत जल्दी से बन जाता है । साथ ही खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है।

चॉकलेट सूजी केक (Chocolate suji cake recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#2021
नमस्कार, आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाला नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय और निरोगमय हो ईश्वर से यही कामना है। नए वर्ष का स्वागत कुछ मीठे से हो जाए।नए वर्ष के स्वागत के लिए मैंने बनाया है चॉकलेट सूजी केक जो खाने में स्वादिष्ट तो है ही साथ ही सेहतमंद भी है, क्योंकि सूजी को हम किसी भी प्रकार से खाएं यह हमेशा सेहतमंद ही होता है और पौष्टिक होता है। इस केक को बनाने में मैंने बहुत कम सामग्री का इस्तेमाल किया है। इसे बनाना बहुत आसान है और यह बहुत जल्दी से बन जाता है । साथ ही खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट लगभग
  1. 1 कपसूजी (बारीक वाली)
  2. 1/2 कपताजा दही
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 1/2 कपघी
  5. 1 टेबल स्पूनकोको पाउडर
  6. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  7. आवश्यकता अनुसार दूध
  8. आवश्यकता अनुसार केक सजाने के लिए बारीक कटे बादाम और जेम्स

कुकिंग निर्देश

40 मिनट लगभग
  1. 1

    सबसे पहले हम बारीक वाली सूजी लेंगे और इसे मिक्सर में डालकर पीस लेंगे। यह और बारीक पाउडर जैसा हो जाएगा । यदि हम मोटा वाला सूजी लेंगे तो उसे थोड़ा ज्यादा पीसना पड़ेगा।

  2. 2

    अब हम एक बाउल में घी, दही और चीनी को डालेंगे और खूब अच्छे से चीनी के गलने तक मिलायेंगे। यह एक स्मूथ घोल की तरह तैयार हो जाएगा। अब हम इसमें कोको पाउडर डालेंगे और अच्छे से मिलाएंगे।

  3. 3

    अब हम इसमें थोड़ा-थोड़ा करते हुए सूजी डालेंगे और मिलाएंगे। आवश्यकतानुसार दूध डालेंगे और एक बैटर तैयार कर लेंगे। इसे ढक कर 15 मिनट के लिए रख देंगे।

  4. 4

    सूजी को 15 मिनट के लिए ढक कर रखना आवश्यक है क्योंकि सूजी दूध और बाकी सामग्री को अपने अंदर सोख लेगा जिससे घोल गाढ़ा हो जाएगा।

  5. 5

    निर्धारित समय के बाद हम देखेंगे कि हमारा सूजी का घोल गाढ़ा हो रखा है। अब हम इसमें आवश्यकतानुसार थोड़ा-थोड़ा करते हुए और दूध डालेंगे और खूब अच्छे से मिलाएंगे और केक के कंसिस्टेंसी जैसा एक स्मूथ बैटर तैयार कर लेंगे।

  6. 6

    अब हम एक केक टिन को घी से ग्रीस कर लेंगे और थोड़ा सा सूखा मैदा या आटा से डस्ट कर लेंगे। साथ ही ओवन या कढ़ाई को प्री हिट होने के लिए रख देंगे।

  7. 7

    अब हम केक के घोल में बेकिंग पाउडर डालेंगे। खूब अच्छे से मिलाएंगे और इस बैटर को केक टिन में डाल देंगे। घोल को एक सार करने के लिए थोड़ा सा थपथपाएंगे। अब हम इस केक टिन को पहले से प्री हिट कढ़ाई या ओवन में रख देंगे और उसे ढक देंगे । आँच को कम रखते हुए 30 मिनट पकाएंगे।

  8. 8

    30 मिनट बाद हम चेक करेंगे। चाकू को केक के अंदर डाल कर देखेंगे। यदि हमारा चाकू साफ निकलता है तो हमारा केक तैयार है, वरना 5-7 मिनट और पका लेंगे।

  9. 9

    अब केक तैयार है। यह अपने बर्तन का किनारा छोड़ चुका है। इसका रंग भी बहुत अच्छा आया है। अब हम इसे बाहर निकाल लेंगे और इसे पूरी तरीके से ठंडा होने देंगे।

  10. 10

    ठंडा होने के बाद हम इसे किसी प्लेट में निकाल लेंगे और कटे हुए बादाम, जेम्स और वेफ़र बिस्कुट से सजा लेंगे । आप इसे अपनी पसंद के अनुसार अन्य किसी प्रकार से भी और क्रीम से भी सजा सकते हैं।

  11. 11

    देखने में यह केक जितना खूबसूरत दिख रहा है खाने में भी उतना ही स्वादिष्ट है । तो आप सब भी एक बार अवश्य बनाएं और इसके स्वाद का आनंद लें।

  12. 12

    सुझाव:-
    केक का बैटर बनाने के लिए इसकी सभी सामग्री को आप मिक्सर में चला कर भी एक स्मूथ बैटर तैयार कर सकते हैं।ज

  13. 13

    सॉरी फ्रेंड्स, थोड़ी बिजी होने के कारण स्टेप फोटोस नहीं ले पाई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
पर
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश
मैं एक होम कुक हूँ।मैं एक मारवाड़ी परिवार से हूँ जहाँ खाने की बहुत सारी वैराइटी होती है।मैने बचपन से मेरी मम्मी के साथ रसोई मे उनको काम करते देखा और सीखा है। इसलिये मुझे बचपन से कुकिंग का बहुत शौक है और मुझे नई-नई रेसिपी बनाना और सीखना पसंद है और अपनी रेसिपीज को दूसरों के साथ शेयर करना भी मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसीलिए मैं यहां हूँ जिससे मैं हर रोज़ कुछ नया सिख सकूँ और अपनी रेसिपी से आपलोगो को भी कुछ नया बता सकूँ । अगर आप लोगों को मेरी रेसिपीज पसंद आती हो तो कृपया मुझे फॉलो करें, आप लोग चाहें तो मुझे मेरे ब्लॉग पर भी मिल सकते हैं-https://haathkirasoi.blogspot.comमेरा फ़ेसबुक पेज लिंक है👇👇https://www.facebook.com/haathkirasoi🙏🙏🙂मेरा यूट्यूब चैनल लिंक है👇👇https://youtube.com/channel/UCsVjfgfyZydqblybSTHNGWQ
और पढ़ें

Similar Recipes