शाही पनीर भुर्जी(Shahi paneer bhurji recipe in Hindi)

Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनिट
2 लोग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. ग्रेवी के लिए
  3. 5टमाटर
  4. 1प्याज
  5. 4लहसुन की कली
  6. 1/4 कपकाजू
  7. 3लौंग
  8. 1/2 इंचदाल चीनी
  9. 2सूखी कश्मीरी लाल मिर्च
  10. 1/4 कपक्रीम
  11. सब्जी के लिए
  12. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 2 बड़े चम्मचमक्खन
  14. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 चम्मचजीरा
  18. 1नींबू का रस
  19. 2 चम्मचधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

35 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले मक्खन गर्म करके उसके अंदर दालचीनी,लौंग, तेज,काजू पत्ता,सूखी लाल मिर्च डालकर व्यास डाले फिर 2 मिनट के बाद टमाटर डाले और उसको 2 मिनट तक पकाएं फिर ठंडा करके मलाई डालके उसकी ग्रेवी बना दे।

  2. 2

    फ्री कढ़ाई में मक्खन कर्म करके उसके अंदर जीरा सूखी लाल मिर्च,लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर गरम मसाला पाउडर डालकर 5 मिनट तक पकने दें।

  3. 3

    फिर उसके अंदर पनीर डाले थोड़ा पनीर के टुकड़े करके डाले और थोड़े क्रम्बल करके डालें।

  4. 4

    फ़िरलास्ट में अमूल फ्रेश क्रीम डाले धानिया पत्ते डालकर गरमागरम परोसें।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843
पर

Similar Recipes