शाही पनीर (shahi paneer recipe in Hindi)

Priyanka
Priyanka @cookvidpriyanka
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 3बड़े प्याज
  3. 6टमाटर
  4. 1 कपदूध
  5. 1 कटोरीमलाई
  6. 1-2 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मचदेगी लाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 2 चम्मचशाही पनीर मसाला
  10. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचपिसा धनिया
  13. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  14. 1 चुटकीहींग
  15. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  16. 2-3हरी मिर्च
  17. 2 चम्मच देसी घी
  18. 12-15काजू

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    प्याज टमाटर चोप कर ले अब एक कड़ाई में देसी घी ले उसमे हींग डाल दे फिर प्याज़ थोड़े से पका ले

  2. 2

    फिर काज भी फ्राई कर ले हरी मिर्च, अदरक भी डाल दे फिर टमाटर डाल दे टमाटर नरम होने के बाद अब इस मिक्सचर को ठंडा कर ले

  3. 3

    जार में पीस ले अब एक साफ कड़ाई में एक बड़ा स्पून देसी घी ले उसमे हल्दी और देगी लाल मिर्च फिर टमाटर की प्यूरी डाली

  4. 4

    फिर बाकी के सारे मसाला डाल दे फिर प्यूरी को र्मतब तक भूने ज़ब तक मसाला घी ना छोड़े

  5. 5

    फिर दूध डाल कर चलाए और फिर मलाई डाल दे ज़ब ग्रेवी गाढ़ी होने लगे तोह पनीर डाल दे

  6. 6

    2-3 मिनट के लिए पकाये तैयार है शाही पनीर,,, गार्निश कर के सर्व करे लज़ीज़ शाही पनीर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priyanka
Priyanka @cookvidpriyanka
पर

Similar Recipes