सांबर वड़ा (sambar vada recipe in Hindi)

Surbhi Mathur
Surbhi Mathur @cooksur8878
गुरुग्राम

#Jan1 सांबर वड़ा उड़द दाल से बनाया जाता है और नाश्ते में बहुत पसंद किया जाने वाला साउथ इंडीयन डिश है। उड़द दाल वडे को सांबर और चटनी के साथ पसंद किया जाता है।

सांबर वड़ा (sambar vada recipe in Hindi)

#Jan1 सांबर वड़ा उड़द दाल से बनाया जाता है और नाश्ते में बहुत पसंद किया जाने वाला साउथ इंडीयन डिश है। उड़द दाल वडे को सांबर और चटनी के साथ पसंद किया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4 लोग
  1. 3 कपउड़द दाल
  2. आवश्यकतानुसारसाबुत काली मिर्च
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचज़ीरा
  5. स्वादानुसारहींग
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  8. 1 इंचअदरक कसी हुई
  9. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    उड़द दाल को धो कर भीगो लें। ओवर नाइट भीगो कर रखें।सुबह पानी निकाल के मिक्सी में पीस लें।

  2. 2

    पीसी हुई डाल में कटी हुई काली मिर्च, बारीक कटी हरी मिर्च, जीरा, नमक, हींग डाल के अच्छे से फेंट लें।

  3. 3

    तेल गर्म करें । एक बर्तन में पानी लें। एक गोल चम्मच को पानी में डिप करें डाल का घोल लें और गीली उँगली से बीच में छेद करें। अब चम्मच में लिया घोल तेल में डाल दें

  4. 4

    दाल वडे को मध्यम आँच पर तले

  5. 5

    वडे को सांबर और चटनी के साथ गर्मागर्म परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Surbhi Mathur
Surbhi Mathur @cooksur8878
पर
गुरुग्राम

Similar Recipes