फ्रेंच बींस आलू मसाला फ्राई (french beans aloo masala fry recipe in Hindi)

Vibha Sharma
Vibha Sharma @Vs8_T
Kolkata

#GA4 #Week18 हेलो फ्रेंड आज मैं बनाने जा रही हूं फ्रेंच बींस आलू मसाला फ्राई.... यह खाने में जितनी टेस्टी होती है उससे ज्यादा हेल्दी भी होती है तो चलिए बनाना शुरू करते हैं...

फ्रेंच बींस आलू मसाला फ्राई (french beans aloo masala fry recipe in Hindi)

#GA4 #Week18 हेलो फ्रेंड आज मैं बनाने जा रही हूं फ्रेंच बींस आलू मसाला फ्राई.... यह खाने में जितनी टेस्टी होती है उससे ज्यादा हेल्दी भी होती है तो चलिए बनाना शुरू करते हैं...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 250 ग्राम फ्रेंच बींस
  2. 2मीडियम साइज आलू
  3. 1/2 छोटी चम्मचसरसों के दाने
  4. 5-6लहसुन का कली
  5. 1 छोटी चम्मचसरसों पाउडर
  6. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 1चम्मच गरम मसाला पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 2 बड़े चम्मचसरसों तेल
  13. 1 चुटकीहींग
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1 बड़े चम्मचपानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले फ्रेंच बींस और आलू को धोक लंबा-लंबा आकार में काट कर रख लेंगे..

  2. 2

    अब गैस पर कढ़ाई को गर्म करेंगे और उसमे सरसों का तेल डालेंगे जब तेल गरम हो जाए तो उसमें सरसों के दाने का फोरन डालेंगे जैसे ही सरसों तड़कने लगे उसमे लहसुन का कली को कूटकर डाल देंगे लहसुन भी हल्की ब्राउन हो जानी चाहिए इस प्रकार..

  3. 3

    जब लहसुन हल्की भून जाए तब उसमे एक चुटकी हींग डालेंगे और उसके बाद बिंस को डालेंगे और 1 बड़े चम्मच की मदद से चलाते हुए भूनेंगे..

  4. 4

    जब बींस हल्की भून जाए तब उसमे कटी हुई आलू को भी डाल कर चलाते हुए भूनेंगे...

  5. 5

    जब बींस और आलू अच्छे से भून जाए तब उसमें नमक डालेंगे उसके साथ साथ एक चम्मच हल्दी का पाउडर, आधा छोटी चम्मच सरसों का पाउडर, आधा छोटी चम्मच धनिया पाउडर, आधा छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, एक चम्मच काली मिर्च पाउडर, एक चम्मच जीरा पाउडर,आधा छोटी चम्मच गरम मसाला पाउडर,और 1 बड़ी चम्मच पानी को डालकर अच्छे से मिक्स करके धीमी धीमी आंच पर फ्राई करेंगे.. जब बींस और आलू मसाला के साथ अच्छे से भून जाए तब गैस को ऑफ कर देंगे और इसे खाने के साथ सर्व करेंगे...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vibha Sharma
पर
Kolkata

Similar Recipes