पीली मूंग दाल कॉर्न चीला (pili moong dal corn cheela recipe in Hindi)

Sweety
Sweety @cook_28440615

#MFR4
इसे बनाने में 15 मिनट लगता, सुबहा के ब्रेकफास्‍ट के लिये बहुत हेल्दी है|

पीली मूंग दाल कॉर्न चीला (pili moong dal corn cheela recipe in Hindi)

#MFR4
इसे बनाने में 15 मिनट लगता, सुबहा के ब्रेकफास्‍ट के लिये बहुत हेल्दी है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपपीली मूंग दाल (रात की भीगी हुई)
  2. 1 कपकॉर्न के दाने पिसे हुए
  3. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  4. 1 चुटकीहींग
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 कपकटा प्याज
  7. 1टमाटर कटा हुआ
  8. 1हरी मिर्च
  9. 1 कटोरीतेल
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 चम्मचदही

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    मूंग दाल को साफ करके हरी मिर्च के साथ पीस लें.इसमे कॉर्न प्याज-टमाटर और दही,नमक,लालमिर्च पाउडर,जीरा पाउडर,हींग मिलाकर रख दें.5 मिनट के लिए|

  2. 2

    अब एक तवे में तेल गरम करें.छोटी सी कटोरी या करछी से मूंग का घोल लेकर उसे तवे पर डालकर फैला दें.

  3. 3

    चीले के किनारों पर थोड़ा तेल डालकर पकाएं और दूसरी तरफ पलट दें.धीमी आंच पर दो मिनट पकाएं.दोनों ओर से कुरकुरे हो जाने पर उतार लें और हरी चटनी या सॉस साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sweety
Sweety @cook_28440615
पर

Similar Recipes