शाही पनीर (Shahi Paneer recipe in Hindi)

prem
prem @cook_26761019

शाही पनीर (Shahi Paneer recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनीट
4-5लोग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 4-5प्याज़
  3. 3-4टमाटर
  4. 1 इंचअदरक का टुकडा
  5. 2हरी मिर्च
  6. 4-5 चम्मचदही
  7. 5-6 चम्मचमलाई
  8. 7-8काजू
  9. 1/2 चम्मचनमक
  10. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 5-6लहसुन की कली
  14. 3-4 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

30 मिनीट
  1. 1

    प्याज़ को मोटा मोटा काट कर भुन लो।फिर प्याज़ के हलका भूरा होने पर उसमे टमाटर,हरी मिर्च,लहसुन,अदरक और काजू को भी डाल कर भुन लो

  2. 2

    अब इस पेस्ट को ठंडा करके पीस लो

  3. 3

    कढाई मे घी गरम करके उसमे जीरा डाल कर ये पेस्ट फिर से भुनो।जब ये अच्छे से पक जाये तब सबी सुखे मसाला भी इसमें मिक्स कर दो।

  4. 4

    अब इसमे दही को भी डाल दो और लगातर चलाते रहो ताकी दही ना फटे।3-4 मिनीट पकाने के बाद इसमे मलाई भी फैट के डाल दो

  5. 5

    जब ये सब मसाला अच्छे से पक जाये तो घी छोडने लगे तक इसमे जरुरत के हिसाब से पानी डाल दो।पकने पे पनीर की स्लाइस भी ऐड कर दो।

  6. 6

    इसको अब 5-6 मिनीट ओर पका लो।उपर से आप कसूरी मेथी या फिर हरा धनिया से भी सजा सकते हे

  7. 7

    आपका अब शाही पनीर बनके तियार हे।बहुत ही स्वादिस्ट और पोस्टिक।आप भी बना कर देखे।आपको भी जरुर पसंद आयेगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
prem
prem @cook_26761019
पर

कमैंट्स

Similar Recipes