शाही पनीर (Shahi Paneer recipe in Hindi)

Seema Rani
Seema Rani @seemasaleem5579
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनेट
4 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 100 ग्रामपयाज
  3. 100 ग्रामटमाटर
  4. 20 ग्रामअदरक
  5. 20 ग्रामलहसुन
  6. 10काजू
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचज़ीरा पाउडर
  9. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 100 ग्रामताज़े दूध की मलाई
  13. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनेट
  1. 1

    पैन को गरम करे फिर उसमें तेल डाल दे, जब तेल गरम हो जाये तो उसमें टमाटर, पयाज, को मुलायम होने तक फ्राई कर ले,

  2. 2

    अब ढांडा होने पर इसे मिक्सी में पीस ले

  3. 3

    उसी पैन में बचे हुए तेल में पेस्ट को भून लें और साथ मे अदरक, लहसुन और सूखे सभी मसाले भी साथ मे दाल कर भून ले

  4. 4

    अब भुने हुए मसाले में पनीर, काजू, बलाई और नमक को डाल कर 20 मिनेट तक हल्की आंच पर पकाये

  5. 5

    शाही पनीर को परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Rani
Seema Rani @seemasaleem5579
पर

कमैंट्स

Similar Recipes