सत्तु चटनी (sattu chutney recipe in Hindi)

घरका खाना
घरका खाना @cook_28476219
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/3 कटोरीसत्तू की दाल
  2. 4हरी मिर्च
  3. 2 चमचतेल
  4. आवश्यकतानुसारथोड़ी राई
  5. आवश्यकतानुसारथोड़ा जीरा
  6. 2सूखी लाल मिर्च
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 टुकड़ा इमली
  9. 2लहसुन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सत्तू की दाल लहसुन हरी मिर्च अदरक नमक इमली का टुकड़ा मिक्सी में डाल दे।

  2. 2

    फिर थोड़ा पानी डालकर या फिर जितना चाहिए उतना पानी डालकर उसको पीस ले।

  3. 3

    पीर तेल गर्म करके राई जीरा सूखी लाल मिर्च नीम के पत्ते डालकर तड़का लगा दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
घरका खाना
पर

Similar Recipes