रेस्टोरेंट जैसी मेथी मलाई पनीर की बेहद आसान रेसिपी | Methi Malai Paneer

Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala)
Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala) @nehajai143
Lucknow

#GA4 #Week19
मेथी मलाई पनीर बहुत ही बढ़िया रेसिपी है खाने में मजेदार लगती है और बनाने में भी आसान है,जब हम घर पर आसानी सेरेस्टोरेंट जैसे मेथी मलाई पनीर बना सकते है क्यू रेस्टोरेंट जाना

रेस्टोरेंट जैसी मेथी मलाई पनीर की बेहद आसान रेसिपी | Methi Malai Paneer

#GA4 #Week19
मेथी मलाई पनीर बहुत ही बढ़िया रेसिपी है खाने में मजेदार लगती है और बनाने में भी आसान है,जब हम घर पर आसानी सेरेस्टोरेंट जैसे मेथी मलाई पनीर बना सकते है क्यू रेस्टोरेंट जाना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 minutes
3-4 servings
  1. सामग्री:
  2. 1 कपमेथी
  3. 200 ग्रामपनीर
  4. 3-4 टेबल स्पूनतेल
  5. प्याज 2 मध्यम आकार
  6. 1 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  8. अदरक मिर्च 1/2 टेबल स्पून पेस्ट करें
  9. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  12. 3मध्यम आकार केटमाटर की प्यूरी
  13. नमक 1 और 1/2 टेबल स्पून
  14. 1/2 कपमलाई
  15. 1/2 कपपानी
  16. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  17. 1/2 टेबल स्पूनकसूरी मेथी
  18. धनिये के पत्ते

कुकिंग निर्देश

15-20 minutes
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करे और पनीर को हल्का हल्का शेक ले मध्यम फ्लेम पर और एक अलग बाउल में निकाल ले पनीर को (आप बिना सेके भी पनीर डाल सकते है)

  2. 2

    अब बचे हुए तेल में जीरा और हींग डाल कर मिलाये

  3. 3

    अब डाले बारीक कटे हुए प्याज़ और गोल्डन ब्राउन होने तक पका ले

  4. 4

    जब प्याज़ गोल्डन ब्राउन हो जाये तब इसमें डाले अदरक मिर्च का पेस्ट, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर सारे मसालों को अच्छे से मिला ले

  5. 5
  6. 6

    अब टमाटर की प्यूरी और नमक डाल कर मिलाये और ढक कर टमाटरों को पका ले

  7. 7

    टमाटर पक गए है अच्छे से और इनसे तेल भी छूटने लगा है तो अब इसमें मेथी डालेंगे, मिला लेंगे अच्छे से, गैस को मध्यम लौ करेंगे और 2-3 मिनट के लिए मेथी को ढक कर पका लेंगे

  8. 8

    मेथी भी पक गयी है तो अभी एक बार इसको चला लेंगे

  9. 9

    अब इसमें डालेंगे मलाई और मलाई को लगातार चलाते हुए थोड़ा पका लेंगे जिससे की मलाई फटे नहीं

  10. 10

    जो पनीर शेक कर रखा था वो अब डाल कर मिला लेंगे, अब पानी डाल कर एक बार वापस से मिलाये, मध्यम लौ फ्लेम पर ढक कर 5-6 मिनट के लिए पका ले

  11. 11
  12. 12

    अब आखरी में गरम मसाला, कसूरी मेथी को रगड़ कर और बारीक कटा हुआ हरा धनिया डाल कर मिला ले और गैस को बंद कर दे

  13. 13

    मेथी मलाई पनीर तैयार है, गरमा गरम रोटी, पूरी, पराठों के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala)
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes